- स्वरूपानंद बोले राहुल अभी पक्के नेता नहीं

- मोदी सरकार ने राम मंदिर के लिए नहीं किए कोई प्रयास

HARIDWAR: ज्योतिष व द्वारका-शारदा पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि राहुल गांधी अभी पक्के नेता नहीं हैं। जिस तरह राजीव गांधी और इन्दिरा गांधी ने जनता के बीच जाकर और उनसे मिलकर समस्या सुनी उसी तरह राहुल को भी जनता के बीच जाकर समस्या सुननी चाहिए। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार के दो साल के कार्यकाल में एक भी बार राम मंदिर का मुद्दा नहीं उठा है।

हरीश रावत देना चाहिए था मौका

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी तक राम मंदिर के लिए कोई प्रयास नहीं किया है। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे। वह सिर्फ वादे ही बनकर रह गए हैं। अपने क्म् दिन के हरिद्वार प्रवास के दूसरे दिन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने गुरुवार की सुबह स्नान कर पूजा अर्चना की। कहा कि उत्तराखंड सरकार के बहुमत साबित करने की भनक केंद्र सरकार को लग गयी थी। कहा कि केंद्र सरकार को पता चल गया था कि मुख्यमंत्री हरीश रावत झूठे नहीं है, इसलिए उन्हें बहुमत साबित नहीं करने दिया गया। यदि उन्हें बहुमत साबित करने का समय दिया जाता तो उत्तराखंड में कभी भी राष्ट्रपति शासन लागू न होता। उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू होना से लोकतंत्र की हत्या हुई है।