- एमडीडीए ने तैयार किया प्रस्ताव, 15.5 एकड़ में विकसित होगा पार्क

देहरादून (ब्यूरो): यह पार्क हरे-भरे वन क्षेत्र वाले मसूरी-चंबा रोड पर हुसैनगंज में विकसित किया जाएगा। मसूरी लाइब्रेरी चौक से इस क्षेत्र की दूरी महज 2.1 किमी है। पार्क की सबसे खास बात यह रहेगी, कि यहां जो भी निर्माण किए जाएंगे, वह पर्यावरण संरक्षण के अनुकूल होंगे और यहां के प्राकृतिक स्वरूप के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

ब्यूटी नेचर से लेकर एंटरटेनमेंट के इंतजाम
ईको पार्क में पहाडिय़ों, वन क्षेत्र और तालाब को नए स्वरूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही पारिस्थितिक तंत्र के प्रति पर्यटकों के ज्ञान में वृद्धि के लिए सूचना केंद्र, पवेलियन और जैव-विविधता से परिपूर्ण बगीचे का विकास किया जाएगा। इसके अलावा यहां पर ट्रेक विकसित किए जाएंगे और कैफे के साथ ही किड्स जोन और एडवेंचर पार्क का भी निर्माण किया जाएगा।

ईको सिस्टम होगा इंप्रूव
एमडीडीए वीसी बंशीधर तिवारी ने बताया कि ईको पार्क के निर्माण स्थल में ईको सिस्टम को सुधारने का काम किया जाएगा। साथ ही पर्यटकों को पारिस्थितिक तंत्र के प्रति अभूतपूर्व अनुभव कराया जाएगा और इसी तरह की विभिन्न गतिविधियों का संचालन पार्क में कराया जाएगा। ईको पार्क का प्रस्ताव और साइट प्लान तैयार किए जाने बाद अब शीघ्र निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाने को जरूरी फॉर्मेलिटीज पूरी की जाएंगी।

पत्थर के बेंच होंगे आकर्षण का केंद्र
ईको पार्क में ट्रेक, दीवार, मार्ग आदि के लिए वन क्षेत्र व आसपास मौजूद संसाधनों का ही प्रयोग किया जाएगा। इसके साथ ही यहां पत्थर के बेंच मिलेगी और पेड़ों के लठ्ठों से बैठने के साधन तैयार किए जाएंगे।

नायाब एग्जांपल बनेगा कैफे
ईको पार्क में पवेलियन सेगमेंट में पर्यटकों को स्काई वाक का अनुभव देने के लिए पिलर के ऊपर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। पार्क क्षेत्र में प्रस्तावित कैफे का निर्माण काष्ठ डिजाइन का नायाब उदाहरण बनेगा। यह कैफे पूरी तरह ईको-फ्रेंडली होगा। इसके प्रत्येक भाग में लकड़ी व अन्य पर्यावरण अनुकूल वस्तुओं का प्रयोग किया जाएगा।

ट्री हाउस का भी अट्रेक्शन
ईको पार्क क्षेत्र में ट्री-हाउस का भी निर्माण किया जाएगा। इसके लिए वन क्षेत्र में किसी उपयुक्त वृक्ष को नुकसान पहुंचाए बिना उसके इर्द-गिर्द लकड़ी के ढांचों से छोटे घर का निर्माण किया जाएगा। ट्री-हाउस पर्यटकों को खास अनुभव कराएगा।

मसूरी में ईको पार्क की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है, जल्द ही निर्माण शुरू किया जाएगा। ईको पार्क स्थानीय लोगों के साथ ही देश-विदेश से आने वाले टूरिस्ट््स को ध्यान में रखते हुए नेचर के अनुपूर डेवलप किया जा रहा है।
बंशीधर तिवारी, वीसी, एमडीडीए

dehradun@inext.co.in