पटना (ब्यूरो)। संजय गांधी जैविक उद्यान और राजधानी वाटिका में नववर्ष के प्रथम दिन भ्रमण के लिए अग्रिम प्रवेश टिकट सोमवार से ले सकते हैं। ऐसा करने से लंबी कतार में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। चिड़ियाघर का प्रति व्यस्क 100 रुपये और शिशु के लिए 50 रुपये में टिकट ले सकते हैं। राजधानी वाटिका में व्यस्क का 50 तो शिशु का 25 रुपये में टिकट मिलेगा। दोनों स्थानों पर अतिरिक्त काउंटर भी खुलेंगे। नववर्ष के प्रथम दिन चिडिय़ाघर और राजधानीवाटिका में सुरक्षा के मद्देनजर नाव परिचालन पर रोक रहेगा।

चिड़ियाघर पहुंचे 22,386 दर्शक

चिड़ियाघर, राजधानीवाटिका, वीरकुंवर सिंह आजादी पार्क, एसकेपुरी पार्क, शिवाजी पार्क सहित शहर के पार्क में जश्न का माहौल दिख रहा है। बड़ी संख्या बच्चों के संग लोग भ्रमण करने के लिए पहुंच रहे हैं। पिकनिक मनाने के लिए लोग घर से खानपान की चीजें लेकर पहुंच रहे हैं। रविवार को चिड़ियाघर में 22,386 दर्शक तथा राजधानी वाटिका में 10,000 दर्शकों ने भ्रमण किया।

राजधानी वाटिका में खेलकूद के साथ मस्ती

राजधानी वाटिका में धूप के बीच खेल-कूद के साथ लोग मस्ती कर रहे हैं। घास पर बैठकर आराम भी कर रहे हैं। बच्चे बैडमिंटन, बाल आदि से खेलकूद कर रहे हैं। शिशु उद्यान में निशुल्क प्रवेश है। एडवेंचर पार्क में शुल्क लगता है। नौका विहार बंद रहेगा।

खेल सामग्री और प्लास्टिक बोतल पर रोक

चिड़ियाघर में प्लास्टिक बोतल ले जाने से मनाही है। खेल-कूद की सामग्री बैट-बाल, बैडमिंटन रैकेट, गुब्बारे लेकर नहीं जा सकते। पालीथिन, थर्मोकाल, चिप्स-कुरकुरे के पैकेट ले जाने पर भी प्रतिबंध है। वन्य प्राणियों की संरक्षा की ²ष्टिकोण से प्रतिबंध लगाए गए हैं। भोजन बनाने और मांसाहारी भोजन ले जाने पर रोक है। किसी प्रकार के अग्नेयास्त्र और ध्वनि विस्तारक यंत्र नहीं ले जा सकते हैं। सिगरेट, गुटखा, पान मसाला, लाइटर, माचिस ले जाने पर प्रतिबंध है।

साप्ताहिक बंदी के बाद भी रहेगा खुला

बिहार म्यूजियम 25 दिसंबर और एक जनवरी को खुला रहेगा। सोमवार को साप्ताहिक बंदी के बाद भी खुला रखने का फैसला लिया गया है। बिहार म्यूजियम के उप निदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने बताया नववर्ष के प्रथम दिन भीड़ को देखते हुए काउंटर बढ़ाए जाएंगे। प्रवेश शुल्क में वृद्धि नहीं की गई है। प्रति व्यस्क 100 रुपये, प्रति शिशु 50 रुपये तथा ग्रुप में स्कूली बच्चों का प्रवेश शुल्क 25 रुपये है।