- स्टूडेंट्स को पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के फैसले पर सरकार ने किया अमल

DEHRADUN: प्रदेश में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक में पढ़ने वाले आठ लाख से ज्यादा बच्चों को मिड डे मील में अब हर हफ्ते अंडा मिलेगा। जो छात्र अंडे से परहेज करते हैं, उन बच्चों को स्थानीय फल, गुड़ पापड़ी और रामदाना के लड्डू पौष्टिक खाद्य पदार्थ के रूप में दिए जाएंगे। शासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

शासन ने जारी किए आदेश

प्रदेश के क्7म्9भ् सरकारी और सहायताप्राप्त अशासकीय विद्यालयों में कक्षा-एक से आठवीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिड डे मील के तहत हफ्ते में अतिरिक्त पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के फैसले पर सरकार ने अमल किया है। अतिरिक्त पौष्टिक खाद्य पदार्थ के रूप में अंडा मिड डे मील के मैन्यू में शामिल हो गया है। इसके लिए प्रति छात्र पांच रुपये की दर से धनराशि विद्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी। अंडा नहीं खाने वाले छात्र-छात्राओं को उक्त धनराशि से ही स्थानीय फल, रामदाना का लड्डू और गुड़ पापड़ी खाने को दी जाएगी। शासन ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं।