टूटा मिला ताला
सपना मलिक सुबह के लगभग दस बजे घर से निकली थी। शाम को छुट्टी होने के बाद करीब साढ़े पांच बजे वह वापस घर लौटी। उन्होंने जैसे ही मेन गेट का लॉक खोलने के लिए चाभी निकाली हैरान रह गई। ताला टूटा मिला। कुंडी बाहर से लगी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। सारा सामान बिखरा हुआ था। आलमारी खुली मिली और लाकर में रखे कीमती गहने सहित साढ़े चार लाख रुपए कैश भी गायब थे। लाखों का माल चोरी चले जाने की जानकारी उनके द्वारा घनसाली, टिहरी में मौजूद अपने पति प्रेम कुमार मलिक को दी। इस बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

बहन को देने थे रुपए
पुलिस द्वार मिली जानकारी के मुताबिक, महिला की मां ने इसी वर्ष जून माह में एक जमीन बेची थी। जिससे मिले रुपए को उन्होंने पुत्री सपना को दिया था। ये रुपए दो बहनों में बंटने थे। सपना ने अपने हिस्से की रकम को तो बैैंक में जमा करा दिया जबकि, बहन के साढ़े चार लाख रुपए घर की आलमारी में ही रख दिए। इसके अलावा आलमारी के अंदर रखे सोने का मंगलसूत्र, चेन, हार का सेट, दो सोने के कंगन व अंगूठी, आदि चोरी चले गए। दिनदहाड़े डॉक्टर्स कॉलोनी में हुई इस बड़ी वारदात को लेकर राजधानी पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर से सवालिया निशान लगने लगे हैं.

पुलिस के मुताबिक संदिग्ध है चोरी  
मौका मुआयना करने के बाद सीओ सिटी हरीश चंद्र सती कहते हैैं पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। जिस तरह से चोरी की घटना को अंजाम देना बताया गया वह सवालों के घेरे में है। लाकर पर केवल एक जगह निशान है जबकि, आठ लीवर वाले इस लॉकर पर कहीं भी तोडफ़ोड़ के निशान नहीं पाए गए। वहीं कॉलोनी में रहने वाले कई परिवार से बात किया गया जिसमें किसी ने भी किसी को आते या जाते नहीं देखा। ऐसे में चोरी फिलहाल पूरी तरह संदिग्ध है। जांच किया जा रहा है जिसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

चोरी की घटना पूरी तरह संदिग्ध है। मौके से ऐसे कोई भी निशान नहीं मिले जिसके आधार पर चोरी की पुष्टि की जा सके। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-हरीश चंद्र सती, सीओ सिटी