देहात क्षेत्र में 8 से 10 घंटे बिजली गुल

शहर में 2 से 3 घंटे विद्युत कटौती की मार

HARIDWAR:

विद्युत कटौती होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देहात क्षेत्र में जहां 8 से क्0 घंटे बिजली गुल हो रही है तो वहीं शहर में भी ख् से फ् घंटे विद्युत कटौती की मार लोग झेल रहे हैं.गर्मियां शुरू होते ही घरों में पंखे, कूलर, फ्रीज सहित अन्य इलेक्ट्रिक सामान चलने से लोड बढ़ने लगा है। लोड बढ़ने से जगह-जगह लाइन भी ट्रिप होने लगी है। जिससे शहर में ख् से फ् घंटे विद्युत कटौती की जा रही है।

मक्खी मच्छरों का भी प्रकोप

गुरुवार को मध्य हरिद्वार के देवपुरा, ऋषिकुल, पुराना रानीपुर मोड़, जमाना पैलेस सहित अन्य जगह लाइन ट्रिप होने के चलते दो से तीन घंटे बिजली गुल रही। जिसके चलते फैक्स, फोटो कॉपी व अन्य काम कराने वालों को इधर-उधर भटकना पड़ा। वहीं देहात क्षेत्र में तो 8 से क्0 घंटे विद्युत कटौती होने से लोगों का गर्मी में ओर भी बुरा हाल है। गर्मियों में मक्खी मच्छरों के बढते प्रकोप के बीच बिना बिजली के ग्रामीणों को रात गुजारनी पड़ रही है। देहात के धनौरी, लक्सर, पथरी, लालढ़ांग आदि क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।