-बिजली की लाइनों पर गिरी पेड़ और टहनियां

-कई घंटे गायब रही सिटी के कई इलाकों में बिजली

DEHRADUN: दून में आंधी और तूफान के बीच हुई ओलावृष्टि से कई एरिया में बिजली गायब हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लाइनों पर पेड़ और टहनियां गिरने से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। राजभवन के सामने पेड़ गिरने से राजभवन के सचिवालय की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। यूपीसीएल के कर्मचारियों ने यहां करीब 2 घंटे तक लगातार काम करते हुए बिजली व्यवस्था बहाल की। इसके अलावा 33फ्/क्क् केवी कारगी लाइन पर पेड़ गिरने के कारण कारगी लाइन बंद हो गई। जिसके बाद करीब ख् बजकर ब्0 मिनट पर बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई। माजरा-आराघर फ्फ् केवी लाइन, एमएलए हॉस्टल रेसकोर्स के पास पेड़ गिरने के कारण एक घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। धमावाला फीडर की लाइन पर पेड़ की टहनी गिरने के कारण ख्0 मिनट तक बिजली गायब रही। फ्फ् केवी अजबपुर लाइन पर पेड़ गिरने से बिजली गायब हो गई। जिसे कर्मचारियों द्वारा फ् बजे तक सुचारू किया गया। फ्फ् केवी रायपुर लाइन, क्क् केवी झाझरा फीडर की लाइन और नया गांव फीडर की लाइन पर भी पेड़ गिर गया था। जहां फीडर से शटडाउन लेकर कर्मचारियों ने पेड़ों की लॉपिंग-चॉपिंग कर फिर से बिजली व्यवस्था बहाल की।