- प्रेमनगर के मोहनपुर सब डिविजन में चल रहा अपग्रेडेशन का काम
- बिजली की बार-बार की कटौती, ट्रिपिंग, लो वोल्टेज से मिली राहत

देहरादून, 15 जनवरी (ब्यूरो)। अब निगम ने अपने ही पैसों से सब स्टेशन के अपग्रेडेशन का कार्य शुरू कर दिया है। इस पर करीब 2 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ऊर्जा निगम के अधिकारियों का दावा है कि अपग्रेडेशन के बाद क्षेत्र की बिजली व्यवस्था में काफी सुधार होगा और बार-बार कंज्यूमर्स को खलल का सामना नहीं करना पड़ेगा।

लंबे समस्या से फेस कर रहे प्रॉब्लम
प्रेमनगर क्षेत्र के करीब 26 हजार कंज्यूमर्स बिजली की ट्रिपिंग, ओवलोडिंग, लो वोल्टेज समेत कई समस्याएं फेस कर रहे थे। लेकिन सब डिविजन के अपग्रेडेशन के बाद लोगों को इन समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता मोहन मित्तल ने बताया कि मोहनपुर सब स्टेशन के अपग्रेडेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। अगले माह अपग्रेडेशन से संबंधित कार्य पूरे हो जाएंगे। इसके बाद बिजली आपूर्ति में लगभग सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

इन समस्याओं से मिलेगी निजात
- बिजली की ट्रिपिंग से
- ओवर लोडिंग से व्यवधान से
- बार-बार फॉल्ट की समस्या से
- लो वोल्टेज से
- बिजली कटौती से

बढ़ेगी सब स्टेशन की कैपेसिटी
ऊर्जा निगम सब स्टेशन में डाग कंडक्टर को अब पैंथर तकनीक लगाने जा रहा है। इससे जहां सब स्टेशन की क्षमता बढ़ेगी वहीं कंज्यूमर्स को निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी। डाग कंडक्टर की कैपेसिटी 330 एंपियर है, जबकि पैंथर की क्षमता 500 एंपियर है। अधिक लोड होने पर अब बार-बार लाइन टूटने का खतरा भी नहीं होगा। बिजली कटौती की समस्या भी दूर होगी। सबसे ज्यादा फॉल्ट गर्मी में आते हैं। अपग्रेडेशन के बाद ये समस्या भी खत्म हो जाएगी। अपग्रेडेशन का कार्य अगले माह समाप्त हो जाएगा। गर्मी में लोगों को बिजली दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

30 नए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर भी लगेंगे
मोहनपुर डिविजन के अधिशासी अभियंता मोहन मित्तल ने बताया कि सब डिविजन के तहत क्षेत्र में 100 और 250 केवीए के 30 नए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा सब स्टेशन में 7 पैनल के अलावा दो एक्स्ट्रा पैनल लगाए जा रहे हैं। कुछ अत्यधिक पुराने ट्रांसफार्मरों के पैनल भी बदले जा रहे हैं। डाग कंडक्टर को पैंथर में परिवर्तित किया जा रहा है। 8 एंपियर के ट्रांसफार्मर हटाकर 12.50 एंपियर के लगाए जा रहे हैं। झाझरा 33 केवीए लाइन को भी अपग्रेड किया जा रहा है। बताया कि ये सारे कार्य होने से मोहनपुर सब स्टेशन लगभग नया बन जाएगा। जिससे पब्लिक को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

इन इलाकों में लगेंगे नए ट्रांसफार्मर
प्रेमनगर
ठाकुरपुर
मोहनपुर
अम्बीवाला
श्यामपुर
झाझरा
सुद्धोंवाला
कंडोली

ये बदले जा रहे मेन इक्विप्मेंट्स
- पैनल्स
- ट्रांसफार्मर्स
- बिजली के डाग कंडक्टर्स
- 33 केवी झाझरा पावर लाइन
- जंफ्फर

जनसमस्याओं को समय रहते सुनें अफसर
बिजली जैसी अति महत्वपूर्ण सेवा को 24 घंटे निर्बाध गति से चलना चाहिए। पब्लिक समस्याओं को अफसर समय पर सुनें, जिससे पब्लिक को परेशान न होना पड़े।
बीरू बिष्ट, मोहनुपर

क्षेत्र में लगातार बिजली व्यवस्था गड़बड़ा रही थी। लंबे से लोग बिजली समस्या से जूझ रहे थे। कब बिजली चले जाए, इसका कुछ पता नहीं है। अपग्रेडेशन के बाद राहत मिलनी चाहिए।
आशीष देसाई, प्रेमनगर

लगातार शिकायत के बाद कई बार कंज्यूमर्स की समस्याओं की सुनवाई नहीं होती है। कई बार दिनभर बिजली गुल होने के कारणों का कोई जवाब नहीं मिल पाता है।
सुरेंद्र सिंह नेगी, अम्बीवाला

लाइफ पूरी कर चुके इक्वीप्मेंट््स को समय पर बदला जाना चाहिए। इससे पब्लिक अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होती है। अपग्रेडेशन कार्य के बाद सुधार की उम्मीद है।
चिंता मणी पंत, श्यामपुर

मोहनपुर सब स्टेशन को अपग्रेड किया जा रहा है। अपग्रेडेशन के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में बार-बार आने वाले व्यवधान दूर होंगे। क्षेत्रवासियों को निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति मुहैया होगी।
मोहन मित्तल, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम, मोहनपुर
dehradun@inext.co.in