देहरादून (ब्यूरो) 15 अक्टूबर से 20 नवंबर तक शोरूम संचालकों की ओर से कस्टमर्स के लिए हर खरीद पर ऑफर्स शुरू हो चुके हैं। यह ऑफर्स नकद या फिर क्रेडिट कार्ड से खरीद पर दिये जा रहे हैैं। कस्टमर्स को अलग-अलग प्रोडेक्ट्स और कंपनी के हिसाब से ऑफर दिए जा रहे हैं। यहां तक कि क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 15-20 परसेंट तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट और कैश बैक भी मिल रहा है।

एंड्रॉयड टीवी का खास क्रेज
शोरूम ओनर्स की मानें तो इस समय एलईडी के साथ स्मार्ट यूएचडी की खास डिमांड दिख रही है, इसमें एंड्रॉयड टीवी की खास बात है कि उसमें अनलिमिटेड एप डाउनलोड किए जा सकते हैं। अब कस्टमर्स बिग साइज एलईडी को काफी पसंद कर रहे हैं हालांकि, अभी तक 56 इंच की एलईडी फस्र्ट च्वाइस में शामिल था। लेकिन, अब बिग साइज एलईडी अधिक डिमांड करते हैं। इलेक्ट्रिॉनिक कंपनियों ने कस्टमर्स को लुभाने के लिए वारंटी भी बढ़ा दी है। फ्रीज की जहां अभी तक 5 साल की वारंटी दी जाती थी उसकी जस्ट दोगुनी यानि 10 साल तक की वारंटी कई कंपनियां दे रही हैैं। इसी तरह एलईडी में अभी तक वन ईयर की वारंटी होती थी अब वह बढ़ाकर तीन साल तक कर दी है। यह ऑफर्स कस्टमर्स को खूब लुभा रहे हैं।

इन्वर्टर टेक्नोलॉजी की डिमांड
शोरूम पर शॉपिंग करने के लिए आने वाले कस्टमर्स इन्वर्टर टेक्नोलॉजी को खासा पसंद कर रहे हैं। शोरूम ओनर्स के अनुसार इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का मतलब है कि किसी भी वाशिंग मशीन में अगर यह टेक्नोलॉजी है तो उसका मतलब होता है कि उसमें जितने कपड़े धुलने के लिए डाले जाएंगे। वह मशीन उतनी ही बिजली लोड खर्च के अनुसार लेगी। यानि कम कपड़ों को वाशिंग मशीन में एक बार में धुलेंगे तो वह कम लोड लेकर बिजली कम खर्च करेगी।

dehradun@inext.co.in