- दो दिनों में दो अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर

- एमडीडीए ने तैयार की अवैध निर्माण की सूची

- एमडीडीए इस साल काट चुका है 15 से ज्यादा चालान

>DEHRADUN: राष्ट्रपति शासन लगते ही एमडीडीए का बुलडोजर लगातार गरज रहा है। एमडीडीए ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए सूची भी लगभग तैयार कर ली गई है। जहां इस साल अब तक एमडीडीए क्भ् अवैध प्लॉटिंग का चालान कर चुका है, वहीं अवैध प्लॉटिंग की लिस्ट ब्00 का आंकड़ा पार कर चुका है।

चालान तक सिमट जाती थी कार्रवाई

देहरादून में अवैध निर्माण को लेकर एमडीडीए की ओर से चालान तो काटे जाते थे, लेकिन कार्रवाई इससे आगे नहीं बढ़ पाती थी। सूत्रों की मानें तो माफिया राजनीतिक शरण लेकर कार्रवाई से बच जाते थे। अब प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लग चुका है। ऐसे में राजनीतिक संरक्षण समाप्त होते ही एमडीडीए ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।

तैयार हो रही अवैध निर्माण की सूची

एमडीडीए ने अवैध निर्माण की सूची तैयार कर ली है। इस साल की बात करें तो पहले ही दो महीने में एमडीडीए ने क्ब् अवैध निर्माणों के चालान काट दिए थे, मार्च में इनकी संख्या और बढ़ गई। कार्रवाई शून्य ही थी, क्योंकि राजनीतिक संरक्षण मिला था।

प्लॉट, फ्लैट लेते समय बरतें सावधानी

-कहीं भी प्लॉट या फ्लैट लेने से पहले बिल्डर या कॉलोनाइजर की जानकारी जुटाएं

-जिस जमीन पर प्लॉट या फ्लैट है, उसकी यह जांच भी कर लें उसका ले आउट पास या नहीं

-फ्लैट या प्लॉटिंग पर एमडीडीए द्वारा केस तो नहीं चल रहा, इसकी जानकारी भी जुटाएं

-वह जमीन विवादित तो नहीं, इसकी जानकारी भी जुटाएं

-एमडीडीए में पूछताछ कर इन सभी की जानकारी पता की जा सकती है

अवैध प्लॉटिंग की यह है स्थिति

कुल अवैध प्लॉटिंग --- ब्भ्ब्

ध्वस्त की कार्रवाई---- म्क्

कंपाउंड केस-- 0ब्

सील प्लॉटिंग ------0ख्

-------

हम लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। अवैध निर्माण की सूची तैयार है, उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है। किसी के दबाव में काम नहीं किया जाएगा।

--पीसी दुमका, सचिव, एमडीडीए