-मकड़जाल तारों से बना रहता है खतरा

-आग लगी तो बाजार के खाक होने में नहीं लगेगी देर

DEHRADUN: शहर तप रहा है। हादसे के दिन हैं। कमोवेश आधा दून आग के मुहाने पर है। कोई नहीं जानता कि कब कहां अग्निकांड हो जाए। क्योंकि दून के हालात ही कुछ ऐसे हैं। झंडेवाला बाजार सहित तमाम बाजारों में स्थित बिजली के पोलों पर बेतरतीब तरीके से फैला पड़ा जंजाल हादसों को खुद ब खुद न्यौता दे रहा है। क्या है दून की स्थिति और कितने संसाधन हैं अग्निशमन विभाग के पास, हम आपको बताते हैं इस खास रिपोर्ट के जरिए

घने बाजारों में तारों का जंजाल

झंडेवाला बाजार, तहसील रोड, डिस्पेंसरी रोड, करनपुर रोड सहित दून के कमोवेश हर भीड़भाड़ वाले बाजार की स्थित बहुत ही चिंताजनक बनी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन बाजारों की बिजली व्यवस्था जर्जर हाल में है। खम्भों पर अव्यवस्थित तारों का ऐसा जंजाल है कि कभी भी शॉर्ट सर्किट के कारण आग यहां के बाजारों को खाक कर सकती है।

शुरू किया अग्निशमन सेवा सप्ताह

अग्निशमन विभाग गुरुवार से ख्0 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मना रहा है। गुरुवार को सप्ताह के अवसर पर फायर लाइन में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस दौरान बचाव कार्यो का डेमो भी दिखाया गया। चीफ फायर ऑफिसर सुरेंद्र शर्मा, एसएसपी डॉ। सदानंद दाते भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

क्यों मनाते हैं सेवा सप्ताह

सीएफओ सुरेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार हर साल अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है। सप्ताह ऐतिहासिक घटना के आधार पर मनाया जाता है। वर्ष ख्0क्क् में मुंबई बंदरगाह पर खड़े इंग्लैंड के फोर्ट स्ट्रिकेन नामक 9 हजार टन वजनी जहाज में आग लगी थी। इस दौरान हुए विस्फोट में म्म् फायरमैन शहीद हुए थे। शहीदों की स्मृति में ही क्ब् अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है।

ये हैं संवेदनशील क्षेत्र

-खुड़बुड़ा

-चक्खु मोहल्ला

-नेशविल्ला रोड

-शिव लोक कॉलोनी

-प्रेम नगर गुरुद्वारा

-रामा मार्केट आदि

दमकल यहां से लेती है पानी

-सर्वे चौक

-बन्नू स्कूल

-आईएसबीटी

-नेहरू कॉलोनी

-धर्मपुर

-नगर निगम

-जल संस्थान ऑफिस आदि

ये हैं आग बुझाने के लिए संसाधन

-फायर टेंडर 8

-फोम टेंडर क्

-मिनी फायर टेंडर हाईप्रेशर क्

-वाटर वाउजर क्

-पम्पिंग सेट फ्

-रेस्क्यू टेंडर-एम्बुलेंस क्

-फायर फाइटिंग बाइक ख्

-हाइड्रोलिक स्पेडर क्

-हाइड्रोलिक कटर क्

-एक समय में करीब 7 हजार लीटर पानी फायर टेंडरों में स्टोर किया जा सकता है

ख्0क्भ् में अग्निकांड

-ख्0क्भ् में हुई घटनाएं म्भ्भ्

-ब्फ्9फ्0800 रुपये की क्षति

-क्ख्8 लोग और 7 पशुओं को बचाया

-अग्निकांडों में 7 लोगों की गई जान

-म्ख्7ब्क्क्ख्7म् रुपये की सम्पत्ति बचाई

-फ् फायर सर्विस कर्मियों को एडवांस सर्च एंड रेस्क्यू ट्रेनिंग दिलाई गयी

-80 फायरमैन आपदा और राहत बचाव कार्य की ट्रेनिंग ले चुके हैं।