-अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

देहरादून, (ब्यूरो): मंडे को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी दलीप ङ्क्षसह कुंवर ने बताया कि प्रेमनगर में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। इसी बीच फ्राइडे को रीना निवासी बिधोली ने तहरीर दी कि उनकी स्कूटी थाने के पास से चोरी हो गई। इसके अलावा रोहन दास निवासी कोल्हूपानी ने भी क्षेत्र से ही बाइक चोरी होने की कंप्लेन दर्ज कराई। थानाध्यक्ष की देखरेख में कई टीमों का गठन किया गया। जिन्होंने पिछले कई दिनों से अपनी तलाश जारी रखी। इस दौरान टीमों ने इलाके के करीब 350 कैमरों की जांच में मदद ली। संडे रात पुलिस ने रांगड़वाला तिराहा पर चेङ्क्षकग की। इसी वक्त दो लोग स्कूटी व बाइक पर आते दिखे। जब उनसे दस्तावेज मांगे तो पुलिस को उनके पास से कोई भी कागज नहीं मिल पाए। पुलिस को आरोपियों पूछताछ में अपनी पहचान नाम संदीप कटारिया निवासी शंकरपुर, सेलाकुई और नावेद निवासी रामपुर, सेलाकुई बताया। दोनों की निशानदेही पर 10 वाहन बरामद किए गए।

पुलिस के दावे
-इलाके में लंबे समय से चोर गिरोह था एक्टिव
-नावेद सेलाकुई क्षेत्र में करता था मोटर मैकेनिक का काम।
-उसको लाक तोडऩे, पुर्जे निकालने व काटने की थी पूरी जानकारी
-वह रातों-रात वाहनों के टुकड़े कर बेचने के लिए जाते थे सहारनपुर
-पुर्जों को करते थे अलग, कबाड़ में बेच देते थे लोहा।
-गिरोह के सदस्यों से 2021 में चोरी हुई बाइक भी हुई बरामद
-सहारनपुर में किस कबाड़ी व मिस्त्री को पुर्जे बेचते थे, आरोपियों से पूछताछ जारी।

रेकी के बाद शुरू करते थे फील्डिंग
पुलिस के अनुसार वाहनों को चोरी कर उड़ा ले जाने वाले आरोपी पहले वह चोरी के वाहन से ही क्षेत्र में रेकी करते थे। देखते थे कि कौन से वाहन का लॉक खुला है। कारणवश, किसी ने गलती से लॉक खुला छोड़ दिया तो आरोपी तार जोड़कर वाहन को स्टार्ट करके वाहन लेकर रफ्फूचक्कर हो जाते थे। ज्यादातर उनकी नजर पलसर बाइक पर रहती थी। कारण, यह काफी भारी होती है। कीमत भी अच्छी खासी मिल जाया करती थी। आरोपियों से 10 दोपहिया वाहनों में सात बाइक व तीन स्कूटी बरामद हुई हैं। जिनमें पांच पलसर बाइक शामिल हैं।
dehradun@inext.co.in