- पुल निर्माण की मांग को लेकर डीएम कार्यालय में की नारेबाजी
- सीएम को ज्ञापन भेज की जल्द से जल्द एक्शन लेने की मांग

देहरादून (ब्यूरो): हर साल बारसात में दर्जनों बार बाढ़ के चलते चंद्रबनी चोयला नाला उफान पर रहता है, जिससे आवाजाही ठप हो जाती है। लोगों को शहर से क्षेत्र में आने के लिए 10 से 12 किमी। का अतिरिक्त सफर तय करके पहुंचना पड़ता है। अगले माह फिर बरसात आने वाली है। ऐसे में अभी से लोगों को चिंता सताने लगी है। पुल निर्माण की मांग को लेकर मंडे को क्षेत्र के आक्रोशित लोग डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में डीएम के प्रतिनिधित के तौर पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा, जिसमें जल्द से जल्द चंद्रबनी चोइला में पुल निर्माण की मांग की है, ताकि बरसात में होने वाली समस्या से लोगों को न जूझना पड़े।

फिर बरसात आने वाली है विधायक और मेयर साहब
पिछले सात आई बाढ़ के दौरान हर बार की तरह मरहम लगाने क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली और मेयर सुनील उनियाल गामा टीम के साथ पहुंचे थे। उन्होंने तब लोगों को सांत्वना दी की वह जल्द पुल का निर्माण करा लेंगे। विधायक ने बकायदा पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के अफसरों को शीघ्र एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। लेकिन साल भर बीतने का अभी तक प्री एस्टीमेट तक नहीं बन पाया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने विधायक और मेयर को वायदा याद दिलाते हुए कहा कि साहब बरसात फिर आने वाली है। इस बार भी हमें राहत नहीं मिलेगी क्या।

40 हजार जनता प्रभावित
नगर निगम के चंद्रबनी वार्ड में चोयला नाले पर पुल के निर्माण की मांग क्षेत्रीय जनता लंबे से कर रहे हैं। कहा कि क्षेत्रीय विधायक और मेयर के कई बार के निर्देश के बाद भी पीडब्ल्यूडी पुल की डीपीआर नहीं बना रहा है। पुल न बनने से बरसात में क्षेत्र की करीब 40 हजार जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पार्षद चंद्रबनी एवं जिला नियोजन समिति के सदस्य सुखबीर सिंह बुटाना का कहना है कि सरकार को शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इंटरनल रोड्स पर स्ट्रीट लाइट के लिए क्षेत्रीय विधायक ने कई बार पीडब्लयूडी के अफसरों को निर्देशित किया, लेकिन इसका भी एस्टीमेट नहीं बना। अफसरों की ओर से लगातार क्षेत्रवासियों की उपेक्षा से लोग आहत हैं।

ज्ञापन देने वालों में ये रहे मुख्य रूप से मौजूद
अनिल ढकाल, राधेश्याम, मनीष जोशी, नरेंद्र सिंह, जगदीश रतूड़ी, नरेश कुमार, विकास कश्यप, अनीश भटनागर और अजय कुमार गोयल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in