-पुलिस लाइन में राज्यपाल डॉ। पॉल ने ली रैतिक परेड की सलामी

-2020 तक सूबे में कोई भी परिवार गरीबी रेखा से नीचे नहीं रहेगा: सीएम

DEHRADUN: बुधवार को राजधानी में राज्य स्थापना की क्म्वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। पुलिस लाइन में रैतिक परेड के आयोजन किया गया, जबकि सीएम आवास पर अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया। रैतिक परेड में पहुंचे राज्यपाल डॉ। केके पाल ने अपने संबोधन में पुलिस से अपेक्षा जतायी कि राज्य की कानून व शांति व्यवस्था को बनाये रखने के साथ समग्र विकास में भी पुलिस मजबूत कड़ी के रूप में भी अपनी भूमिका निभाती रहेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर हम सब मिलजुल कर राज्य को आगे ले चलने का संकल्प उठाने यहां एकत्र हुए हैं। सीएम ने कहा कि मैं आज यह कहने की स्थिति में हूं कि साल ख्0ख्0 तक उत्तराखंड का कोई भी परिवार गरीबी की रेखा के नीचे नहीं रहेगा।