सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ट्यूजडे को सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

देहरादून,

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ट्यूजडे को सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में आठवीं तक के सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए भी निशुल्क स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराई जायेगी। अभी तक आरक्षित वगरें के स्टूडेंट्स व सभी वर्गो की छात्राओं के लिए स्कूल ड्रेस सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। सीएम ने कहा कि ग्रोथ सेंटर्स के माध्यम से भी स्कूल ड्रेस बनवाई जा सकती हैं। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये स्कूलों में शिक्षा का स्वस्थ वातावरण बना रहे। इसके लिए समय-समय पर स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाये। शिक्षण कार्यो के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले टीचर्स को प्रोत्साहित किया जाये। स्कूलों में बायोमैट्रिक एटेंडेंस के लिए निगरानी तंत्र विकसित किया। इस अवसर पर सीएम ने संस्कृत भाषा ई-लर्निंग सीडी का भी विमोचन किया। इसके तहत क्लास तीन से आठवीं तक के बच्चों को संस्कृत की कविताएं याद करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से प्रत्येक ब्लॉक में एक केन्द्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव मिला इसके लिए भूमि की आवश्यकता होगी। सीएम ने सभी सीईओ को डीबीटी के माध्यम से स्टूडेंट्स को किताबों के लिए उपलब्ध करायी जाने वाली धनराशि के इस्तेमाल पर नजर रखने को कहा।