देहरादून ब्यूरो। संडे सुबह थाना राजपुर पुलिस को मक्कावाला के पास नदी में एक व्यक्ति की डेडबॉडी पड़ी होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो बरसाती नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा था। आसपास स्थानीय लोग एकत्रित थे। मृतक की पहचान वहां मौजूद लोगों ने मो। अमजद पुत्र आबिद हुसैन निवासी मक्कावाला उम्र 44 वर्ष के रूप में की गयी। लोगों ने बताया कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता था और मक्कावाला में किराये के मकान पर अपनी पत्नी जैतुन्निशा और तीन ब'चों के साथ रहता था।

पत्नी से पूछताछ में खुलासा
पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी जैतुन्निशा से पूछताछ की गयी तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे रही थी। पुुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक के घर पर हरिद्वार निवासी पिन्टू नाम के युवक का आना जाना था। उसे लेकर मृतक का अपनी पत्नी से मनमुटाव रहता था। उनमें अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता था। पिन्टू का नाम सामने आने पर मृतक की पत्नी के साथ फिर से पूछताछ की गयी उसने पिंटू के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की बात कबूल कर ली।

पिंटू के साथ रहना चाहती थी
जैतुन्निशा ने बताया कि वह अपने पति अमजद के साथ खुश नहीं थी और पिन्टू से प्यार करती थी। इस बात को लेकर उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। परेशान होकर उसने पिन्टू के साथ मिलकर अमजद को रास्ते से हटाने की योजना बनायी। सैटरडे को वह बाजार से 4 क्वाटर देसी शराब खरीद कर लायी और अमजद को विश्वास में लेकर उसे नशे में धुत कर दिया। इसके बाद उसने पिन्टू को बुला लिया और दुपट्टे का फंदा बनाकर अमजद गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। अमजद ने बचने के लिये हाथ-पांव चलाये तो जैतुन्निशा ने उसकी टांगे पकड़ ली थी। इस बीच ब'चे जाग गये तो जैतुन्निशा और पिन्टू ने उन्हें डरा धमकाकर चुप करा दिया।

नाले में फेंक दिया शव
जैतुन्निशा के अनुसार सबके सो जाने के बाद जब बारिश होने लगी तो उसने अमजद के शव को घर के बगल में बरसाती नाले में फेंक दिया, ताकि सुबह पता चलने पर लोगों को यह कह सके कि किसी बाहरी आदमी ने उसके पति के हत्या कर दी है। मृतक की पत्नी की निशानदेही पर मौके से हत्या में इस्तेमाल किया गया दुपट्टा बरामद किया गया।

पिन्टू भी गिरफ्तार
पिन्टू के बारे में पूछताछ की तो जैतुन्निशा ने बताया कि वह अमजद की मौत के बाद चला गया था, लेकिन आसपास ही कही छिपा होगा, क्योंकि यहां से भागकर शादी करने की योजना थी। पिन्टू का हुलिया पूछकर पुलिस टीम उसकी तलाश शुरू कर दी। अमजद के घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक टिन शेड से आरोपीलखबीर सिंह उर्फ पिन्टू को गिरफ्तार कर लिया। मृतक मो। अमजद के भाई नईमुल्ला पुत्र आबिद हुसैन निवासी ग्राम नागल थाना राजपुर देहरादून की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।

गिरफ्तार आरोपी
- जैतुन्निशा पत्नी मो। अमजद निवासी मक्कावाला, थाना राजपुर देहरादून, उम्र 26 वर्ष।
- लखबीर सिंह उर्फ पिन्टू पुत्र मंगत सिंह निवासी शाहपुर टांडा भागमल थाना पथरी हरिद्वार, उम्र 24 वर्ष।