-मसूरी का संयुक्त चिकित्सालय भवन तैयार

-गेस्ट फार्मासिस्टों की संविदा नियुक्ति होगी जल्द

DEHRADUN: मसूरी में बन रहे संयुक्त चिकित्सालय भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जिसमें सभी सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं इस भवन से शुरू होंगी। बौराड़ी हॉस्पिटल का उच्चीकरण होकर क्00 बेड का किया जाएगा। यहां से जीएनएम कोर्स भी शुरू किया जाएगा।

एमएसबीवाई टेंडर प्रक्रिया ख्क् तक

मंगलवार को विधानसभा में विभागीय बैठक लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में कार्यरत आयुर्वेदिक संविदा चिकित्सकों को एमओसीएच के रिक्त पदों के सापेक्ष संविदा पर तैनाती की समीक्षा की। इस दौरान एमएसबीवाई योजना को शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया के शुरू होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि ख्क् जून तक सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने गेस्ट फार्मासिस्टों की नियुक्ति के संबंध में भी मानकों के आधार पर जल्द नियुक्ति करने के निर्देश दिए। नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, मोबाइल स्वास्थ्य कैंप, सर्जिकल कैंप की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि हेल्थ कैंपों में पैथोलॉजी वैन भी साथ रखे जाए। पीपीपी मोड पर संचालित सचल वाहनों की समीक्षा में बताया गया कि चमोली, उत्तरकाशी को छोड़कर शेष क्क् जिलों में सचल वाहन सेवा चल रही है। केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा के बारे में बताया गया कि यात्रा मागरें पर लगाये गए स्वास्थ्य कैम्प तथा औषधी वितरण केंद्रों की स्थिति बेहतर है। बैठक में अपर सचिव स्वास्थ्य डॉ। नीरज खैरवाल, डीजी हेल्थ डॉ। कुशुम नरियाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

फोटो इन में स्वास्थ्य मंत्री नाम से है