- राज्यपाल ने रिसर्च के क्षेत्र में कार्य करने वाले स्कॉलर्स को किया सम्मानित

DEHRADUN: प्रदेश में हायर एजुकेशन के तहत रिसर्च को बढ़ावा देने के मकसद से राज्य के छह रिसर्च स्कॉलर्स को सम्मानित किया गया। बेस्ट रिसर्च के लिए स्कॉलर्स को 'गवर्नर्स अवॉर्ड' से नवाजा गया। इस साल गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी सबसे आगे रही। इसके अलावा कुमाऊं और दून यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर्स भी बेहतरीन की सूची में चुने गए।

शुक्रवार को राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल डा। केके पॉल ने रिसर्च स्कॉलर्स को 'गवर्नर्स अवार्ड' से नवाजा। साल ख्0क्भ् के सर्वश्रेष्ठ छह शोधार्थियों के चयन के लिए शोध कार्य और प्रकाशित शोधपत्र का विशेष तीन सदस्यीय समिति ने किया। अवॉर्ड के लिए समिति को कुल ख्म् आवेदन प्राप्त हुए थे। इनके मूल्यांकन के आधार पर चयन समिति ने छह नामों पर मुहर लगाई। इन चुने गए रिसर्च स्कॉलर्स को राज्यपाल ने नकद राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किए। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे दो-दो रिसर्च स्कॉलर्स को ख्0-ख्0, क्भ्-क्भ् व क्0-क्0 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। इस मौके पर राज्यपाल डा। केके पॉल ने स्कॉलर्स को और संबंधित यूनिवर्सिटी के वीसी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स के बीच यह सम्मान प्रेरणा का कार्य करने के साथ ही नए आयाम स्थापित करने में मददगार होगा।

यह हुए सम्मानित

पहला स्थान- डा। रमेश चंद्र (कुमाऊं यूनिवर्सिटी) व डा। अनिल कुमार (जीबी पंत यूनिवर्सिटी)।

दूसरा स्थान- तरुण बेलवाल (कुमाऊं यूनिवर्सिटी) व अल्का सिंह (दून यूनिवर्सिटी)।

तीसरा स्थान- रूचि अग्रवाल व वीणा पांडे (जीबी पंत यूनिवर्सिटी)।