देहरादून(ब्यूरो) सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी ने बीते माह 25 सितंबर को लंदन में रोड शो से पहले अप्रवासी सम्मेलन में अप्रवासियों के लिए सेल गठित करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद शासन ने एक माह से कम समय में विशेष सेल के गठन का गवर्नमेंट ऑर्डर जारी कर दिया है। इसमें बतौर सदस्य अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना अभिनव कुमार, नियोजन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, औद्योगिक विकास सचिव विनय शंकर पांडेय व रिटायर्ड डायरेक्टर इंडस्ट्री सुधीर नौटियाल सम्मिलित हैं। जबकि, इंफॉर्मेश्न टेक्नोलॉजी सेक्रेटरी शैलेश बगोली कमेटी के कॉर्डिनेटर बनाए गए हैं।

अप्रवासियों से कॉर्डिनेशन सेल का उद्देश्य
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि इस सेल का मुख्य उद्देश्य विदेश या राज्य से बाहर निवास कर रहे अप्रवासी उत्तराखंडियों से कॉर्डिनेशन स्थापित करते हुए उनकी सहायता करने के लिए आगे रहना प्रमुख है। इसके अलावा प्रदेश के विकास में भी उनसे सुझाव व सहयोग लिया जाएगा।

dehradun@inext.co.in