- सड़कों समेत तमाम व्यवस्थाओं को किया जाए पूरा

- राज्यपाल ने 15 दिन में डेवलपमेंट रिर्पोट देने को कहा

DEHRADUN: उत्तराखंड में आगामी मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को देखते हुए राज्यपाल ने पीडब्ल्यूडी और पर्यटन विभाग के आला अधिकारियों की बैठक ली। राज्यपाल डा। केके पॉल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य के सभी पर्यटन स्थलों में उपलब्ध सुविधाओं को व्यवस्थित करने के साथ ही पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की जरूरतों को देखते हुए क्भ् दिन के अंदर काम पूरा कर दिया जाए। राज्यपाल ने चारधाम रूट पर किसी भी लापरवाही पर सख्ती बरतने के लिए भी निर्देशित किया है।

यादगार रहे प्रदेश की यात्रा

शुक्रवार को राज्यपाल ने बैठक के दौरान कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर उत्तराखंड, देश-विदेश के प्रकृति प्रेमियों और साहसिक पर्यटकों के लिए आदर्श पर्यटन स्थल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुण्ड साहिब और पिरान कलियर जैसे तमाम धमरें के आस्था और आध्यात्म के केन्द्र हैं जो कि प्रदेश को पर्यटकों का स्वागत करने का मौका दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा को सुरक्षित, सुविधाजनक बनाकर उन्हें दोबारा आने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। इस बात को ध्यान में रखकर प्राकृतिक, साहसिक व आध्यात्मिक पर्यटन के विस्तार के लिए ऐसी छोटी और बड़ी योजनाएं बनाई जायें जो उनके लिए यादगार हों और राज्य के लिए भी फायदेमंद हों। राज्यपाल ने कहा कि सभी हिल स्टेशन, गेस्ट हाउस को यात्रा सीजन के लिए तैयार किया जाए ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो।