- राजभवन में शुरू हुआ दूसरा टॉपर्स कॉन्क्लेव

- स्टेट की 10 यूनिवर्सिटी के 19 टॉपर्स ले रहे हिस्सा

- एक्सप‌र्ट्स के साथ शिक्षा की गुणवत्ता पर करेंगे मंथन

DEHARDUN: देशभर में अपनी तरह का पहले और राज्य में दूसरी बार आयोजित होने वाला 'टॉपर्स कॉन्क्लेव' मंडे को राजभवन में शुरू हो गया। समारोह को स्टेट के गवर्नर डा। कृष्ण कांत पाल ने इनॉग्रेट किया। पांच दिन चलने वाले 'टॉपर्स कॉन्क्लेव' में स्टेट की क्0 गवर्नमेंट यूनिवर्सिटीज के क्9 टॉपर्स एक्सप‌र्ट्स के साथ मिलकर एजुकेशन के क्षेत्र में नए आयामों पर विचार व्यक्त करेंगे।

प्रोग्राम की शुरुआत गवर्नर डा। केके पॉल और यूनिवर्सिटीज के कुलपतियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। राजभवन में 'टॉपर्स कानक्लेव' के उद्घाटन समारोह में गवर्नर डा। कृष्ण कांत पाल ने कहा कि सफलता को सुरक्षित बनाए रखना आसान नहीं है। इसके लिए सतत कठिन परिश्रम की जरूरत होती है। आज दुनिया संभावनाओं और अवसरों से परिपूर्ण है। हमें अपनी कल्पना के क्षितिज को विस्तार देकर उन अवसरों को हासिल करना है। जो सदैव अपने सपनों का पीछा करते हैं, वही उन्हें साकार करने में सफल होते हैं।

रोल मॉडल बनें टॉपर्स

राज्यपाल ने कहा कि कॉनक्लेव का मूल उद्देश्य टॉपर्स का कौशल व क्षमता विकास और आत्मविश्वास को जागृत करना है। जिससे वे भविष्य में और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दूसरों के लिए भी 'रोल मॉडल' बन सकें। टॉपर्स कोराज्य, देश और समाज के प्रति उत्तरदायित्वों को भी समझना होगा। इससे पहले कुमाऊं यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो। एचएस धामी ने आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कॉनक्लेव में क्0 सरकारी विवि से कुल क्9 टॉपर्स ने हिस्सा लिया। हालांकि, ख्0 टॉपर्स को आमंत्रित किया गया था।

विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षविद् रहे शामिल

उद्घाटन सत्र में राज्यपाल के सचिव अरुण ढौंडियाल के अलावा जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के वीसी प्रो। मंगला राय, दून विवि के वीसी प्रो। वीके जैन, श्रीदेव सुमन विवि के वीसी प्रो। उदय सिंह रावत, तकनीकी विवि के वीसी प्रो पीके गर्ग, उत्तराखंड संस्कृत विवि के वीसी डॉ। पीयूष कांत दीक्षित, औद्यानिकी-वानिकी विवि के वीसी प्रो। मैथ्यू प्रसाद, आयुर्वेद विवि के प्रो। सत्येंद्र मिश्र, उत्तराखंड मुक्त विवि के वीसी प्रो। नागेश्वर राव, एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि के वीसी डॉ। सौदान सिंह आदि मौजूद रहे।

ये हैं टॉपर्स

अलिवा नंदा, शुभाशीष प्रहराज (जीबी पंत विवि), डॉ। एमडी अनस खान, शिवानी धस्माना (एचएनबी विवि), आस्था तनेजा, पलविंदर कौर (कुमाऊं विवि), महबूब आलम, आकांक्षा श्रीवास्तव (उत्तराखंड मुक्त विवि), कायनात अंसारी, तृप्ती जोशी (आयुर्वेद विवि), कविता आर्य, रमा आर्य (संस्कृत विवि), बेनजिया मेकाप, अरुण सुकुमारन (औद्यानिक विवि), तान्या नारंग, शैलजा डिमरी (दून विवि), किरण रावत, सौरभ बिष्ट (तकनीकी विवि), जतिन थरेजा, राधा मेहता (श्रीदेव सुमन विवि)