HARIDWAR: सैटरडे से संडे तक मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहा। कभी आसमान में काले बादल तो कभी धूप निकलने से लोग भी असमंजस में रहे। सैटरडे की रात्रि को तेज हवाएं चली, जबकि दस बजे से बूंदाबांदी शुरू हुई। जो मध्यरात्रि साढ़े बारह बजे तक बंद हुई। संडे को भी सुबह तड़के से तेज एवं सर्द हवाएं चली। आसमान में काले बादल छाए रहे। पूर्वाह्न पौने बारह बजे सूर्यदेव ने दर्शन दिए। करीब साढ़े बारह बजे दोबारा से आसमान में काले बादल छा गए। दो बजे रिमझिम बारिश ने ठंडक पैदा कर दी। दोपहर तीन बजे आसमान में बादल छाने से अंधेरा हो गया। बारिश के कारण बाजारों में खरीदारी को निकले लोग जहां तहां फंसे रहे।