- मौसम विभाग के अनुसार सूबे में आज भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

- 16 व 17 अगस्त को भारी बारिश की संभावना

>DEHRADUN: राज्य में लगातार जारी बारिश के चलते लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं। लगातार बारिश के चलते चारधाम यात्रा मार्गो पर भूस्खलन के कारण दिक्कतें हो रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार बारिश से फिलहाल राहत के आसार कम बताए जा रहे हैं। अब तक इस सीजन में लगातार हो रही बारिश के चलते 7भ् से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई बाढ़ प्रभावित लोग राहत शिविर में ठहरे हैं।

बारिश थमने के आसार नहीं

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार रात से बारिश में तेजी की संभावना है, जबकि क्म् व क्7 अगस्त को लोअर कुमाऊं के कुछ इलाकों के अलावा कई स्थानों में भारी बारिश भी हो सकती है।

बारिश ने बढ़ाई परेशानियां

-गंगा, अलकनंदा, काली, सरयू समेत कई नदियां खतरे के निशान के करीब।

-चारधाम यात्रा के कुछ मार्ग भी प्रभावित, बदरीनाथ राजमार्ग फिर बंद

-राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों में मोटर व संपर्क मार्ग अवरुद्ध होने से दिक्कतें बढ़ीं

कहां कितनी सड़कें हैं बंद

- पिथौरागढ़- तवाघाट-सोबला मोटरमार्ग अवरुद्ध।

- चमोली- ख्0 मोटर मार्ग

-देहरादून- क्8 मोटर मार्ग

-हरिद्वार- म् मोटर मार्ग

-टिहरी- फ्ख् मोटर मार्ग

-उत्तरकाशी- फ्फ् मोटर मार्ग

-पौड़ी- ख्8 मोटर मार्ग

-अल्मोड़ा- 8 मोटर मार्ग

-चंपावत - फ् मोटर मार्ग

-नैनीताल- क् मोटर मार्ग

----------

इस सीजन में 7भ् की गई जान

राज्य में भारी बारिश, ओलावृष्टि, भूस्खलन व बादल फटने की घटनाओं से 7भ् लोगों की जानें अब तक जा चुकी हैं। जबकि ब्8 लोग घायल हुए हैं। ऐसे ही 7म्म् जानवरों को नुकसान हुआ है और कुल ख्ब्ब्9 घरों को आंशिक व पूर्ण क्षति पहुंची है।

---------

कुमाऊं मंडल के निचले इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि राज्य में अगले तीन दिनों तक हल्की व मध्यम बारिश रहेगी। देहरादून में बारिश की संभावना बनी हुई है।

विक्रम सिंह, निदेशक, राज्य मौसम केंद्र, दून।