- संडे को नगर निगम ऑडिटोरियम में पेंशनर्स संघ ने किया सम्मेलन

- कैंट, मसूरी विधायक और मेयर रहे मौजूद

DEHRADUN: नगर निगम सभागार में दून केंद्रीय पेंशनर्स संघ के पहले सम्मेलन में केंद्रीय पेंशनर्स संघ ने विधायकों के सामने दून में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा न मिलने का मामला उठाया। इस दौरान सीनियर सिटीजंस के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का भी अनुरोध किया गया।

केंद्रीय मंत्रियों के सामने रखेंगे समस्या

संडे को नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन के पहले सम्मेलन में बतौर चीफ गेस्ट कैंट विधायक हरबंस कपूर, स्पेशल गेस्ट मसूरी विधायक गणेश जोशी, विधायक व मेयर विनोद चमोली के अलावा बीएसएफ के सेवानिवृत्त महानिरीक्षक एसएस कोठियाल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संघ के महासचिव एसएस चौहान ने गत वर्ष संस्था की ओर से किए गए कार्यो का विवरण प्रस्तुत करते हुए साथ ही कैलाश अस्पताल में कैशलेस सुविधा बहाल करने समेत अन्य समस्याओं को उठाया। बदले में विधायक हरबंस कपूर ने पेंशनर्स को आश्वासन दिया। जबकि विधायक गणेश जोशी ने कहा कि पेंशनर्स की कुछ समस्याओं को वे केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष भी उठाएंगे।

पेंशनर्स ने की यह मांगें

- जोगीवाला स्थित कैलाश अस्पताल को सीजीएचएस को अधिकृत किया जाए।

- भारतीय सर्वेक्षण विभाग की सर्वे चौक स्थित जी एंड आरबी डिस्पेंसरी खुले।

- दून की दोनों डिस्पेंसरियों में आयुर्वेद व होम्योपैथिक इलाज की सुविधा मिले।

-डिस्पेंसरी में शुगर की जांच, इंजेक्शन लगाना, ईसीजी आदि की व्यवस्था हो।

- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आदेश जल्द क्रियान्वित हों।