- आईएसबीटी चौक पर खुद पुलिस ने घेरी सड़क, लग रहा जाम
- एक तरफ पुलिस अतिक्रमण हटा रही है, दूसरी ओर खुद ही कर रही कब्जा

देहरादून (ब्यूरो): आईएसबीटी चौक पर चौकी पुलिस ने ही सड़क घेरकर पार्किंग बना डाली। चौकी के आगे हाईवे पर बैरिकेडिंग कर सड़क पर पार्किंग बनाने से सड़क संकरी हो गई, जिससे चौक पर जाम लग रहा है। लोग पुलिस पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब पुलिस ही सड़क पर अतिक्रमण करेगी तो आम पब्लिक को क्या कहना। यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस को खुद का अतिक्रमण दिखाई नहीं दे रहा है। पुलिस के अतिक्रमण को कौन हटाएगा। क्या इसके लिए प्रशासन को दूसरे राज्य की पुलिस बुलानी पड़ेगी। आईएसबीटी चौकी के अलावा आस-पास भी अतिक्रमणकारियों का राज है, जिस पर पुलिस की नजर नहीं पहुंच रही है।

अतिक्रमण से लग रहा जाम
आईएसबीटी चौकी पुलिस द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण की वजह से फ्लाइओवर के नीचे जाम लग रहा है। यहां पर पुलिस की पार्किंग की वजह से रोड संकरी हो गई है। रोडवेज की बसें बीच रोड पर खड़ी हो रही है, जिससे यहां पर अमूमन जाम लग जाता है। चौक पर लगा वाटर एटीम भी पार्किंग कि अंदर बंद हो गया है। कई बार लोग यहां जाने से झिझकते हैं। पुलिस सीज वाहनों को भी इस पार्किंग में खड़ी कर रही है। लोगों का सवाल यह है कि जब पुलिस आस-पास सड़क से अतिक्रमण हटा रही है, तो पुलिस को खुद का अतिक्रमण क्यों नहीं दिख रहा है। क्या नियमों का पालन आम आदमी का ही करना है। इससे पुलिस की छिदेलीदार हो रही है।

दोबारा हो रहे कब्जे
चौकी पुलिस के नाके के नीचे दोबारा कब्जे हो रहे हैं। कुछ दिन पहले ही आईएसबीटी चौक से पुलिस ने अतिक्रमण हटाया। लेकिन यहां फिर सड़कों पर रेहड़ी-ढेलियों का राज कायम हो गया। दुकानों के बोर्ड आधा रोड तक है। ठेलियों के आगे वाहन खड़े होने से जाम लग रहा है। सामने चौकी है। चौक पर पुलिस खड़ी है। जब पुलिस की सामने ही अतिक्रमणकारियों की पौ बारह है तो इसे क्या समझा जाए।

चलने को नहीं फुटपाथ
संयुक्त टीमें आगे-आगे अतिक्रमण हटा रही है वहीं पीछे-पीछे सड़क- फुटपाथ पर फिर पीछे से कब्जे हो रहे हैं। सब्जी मंडी के बाहर ठेलियां आधा रोड घेरकर सज रही है। पुलिस के वाहन रोड पर दौड़ रहे हैं, लेकिन किसी की नजर इन पर नहीं पहुंच रही है। लाल पुल पर भी रेहड़ी ठेली वालों का कब्जा है। इंद्रिश हॉस्पिटल के बाहर रोड पर अस्पताल की पार्किंग लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन रही है। पटेलनगर में कई जगहों पर फुटपाथ पर रेहड़ी-ठेलियां और फास्ट फूड की दुकानें चल रही हैं। कई जगहों पर व्यापारियों की आधी दुकानें फुटपाथ से लेकर सड़क तक पसरी हुई है। नाम मात्र के चालान किए जाने से किसी के अंदर भी पुलिस-प्रशासन का भय नहीं है।

यहां पर दोबारा हो गए कब्जे
आईएसबीटी
आईएसबीटी चौक
शिमला बाईपास चौक
शिमला बाईपास रोड
सब्जी मंडी
लाल पुल
इंद्रिश हॉस्पिटल रोड
पटेलनगर
सहरनपुर रोड
भूसा स्टोर
सहारनपुर चौक

अब तक अतिक्रमण की कार्रवाई पर एक नजर
57.96 करोड़ के चालान काटकर संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
1180 जगहों पर हटाया गया अतिक्रमण
4862 चालान किए संयुक्त टीम ने
1988 चालान किए नगर निगम ने
1637 चालान किए आरटीओ ने
1231 चालान किए पुलिस टीम ने

सरकारी सम्पत्ति पर कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वह किसी का भी हो। फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण क्षम्य नहीं होगा। शहर में यातायात व्यवस्था में सभी का सहयोग जरूरी है। यदि जनहित के इस कार्य में सहयोग न देने वालों के खिलाफ जबरन कार्रवाई की जाएगी।
सोनिका, डीएम, देहरादून
dehradun@inext.co.in