देहरादून ब्यूरो। चारधाम यात्रा शुरू होने के अभी करीब एक महीने का समय बाकी है। 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ के कपाट खुल जाएंगे। चारों धामों की यात्रा के लिए इस बार रजिस्ट्रेशन जरूरी है।

अब तक रजिस्ट्रेशन
केदारनाथ 1, 84, 057
बदरीनाथ 1, 51, 955
गंगोत्री 43, 417
यमुनोत्री 23, 132

कुल 2, 22, 861


जीएमवीएन ने बनाया रिकॉर्ड
बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन के साथ चारों धामों और यात्रा मार्ग पर गेस्ट हाउस चलाने वाले गढ़वाल मंडल विकास निगम ने भी यात्रा से पहले बुकिंग का रिकॉर्ड बनाया है। जीएमवीएन के पास अब तक 5 करोड़, 7 लाख, 49 हजार 105 रुपये की बुकिंग आ चुकी है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दावा किया है कि तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन और जीएमवीएन की बुकिंग में हर रोज इजाफ हो रहा है। उन्होंने लोक निर्माण, पर्यटन, नेशनल हाईवे, बीआरओ, पंचायत, पेयजल, खाद्य आपूर्ति और स्वास्थ्य विभागों को अपने-अपने स्तर पर तैयारियां करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि धामों के कपाट खुलने से पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जानी चाहिए।

डीजीपी पहुंंचे बदरीनाथ
तीर्थयात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए डीजीपी अशोक कुमार सैटरडे को बदरीनाथ पहुंचे। उन्होंने हनुमान चट्टी में पुलिस चौकी का निरीक्षण करने के साथ ही यात्रा सीजन के दौरान बदरीनाथ में पुलिस थाना और माणा गंाव में पुलिस चौकी संचालित करने को कहा। डीजीपी ने बदरीनाथ धाम में सीसीटीवी कैमरे केदारनाथ ही तरह ही ऑफ सीजन में लाइव रखने के लिए कहा। उन्होंने बदरीनाथ में निर्माणाधीन मंदिर परिसर की देखरेख के लिए अलग से पुलिस चौकी बनाने के लिए शासन से पत्राचार करने के लिए भी कहा। उन्होंने एडीजी पुलिस टेलीकॉम की देखरेख में बदरीनाथ में बस अड्डा, साकेत तिराहा, ग्रिफ तिराहा, बामणी गांव आदि को भी सीसीटीवी कैमरों से कवर करने और पूरे वर्ष ये कैमरे लाइव रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों को देखते हुए ज्यादा पुलिस बल की जरूरत है। ऐसे में मंदिर सुरक्षा गार्द के लिए 100 जवानों के रहने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया।

आईटीबीपी कैंप भी गये डीजीपी
डीजीपी इस दौरान माणा स्थित आईटीबीपी कैंप भी गये। इसके अलावा उन्होंने मलारी स्थित पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया और पुलिस कर्मचारियों और आईटीबीपी के जवानों का हौसला बढ़ाया। डीजीपी ने श्री बदरीनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल पांडुकेश्वर में पूजा-अर्चना भी की। अपने भ्रमण कार्यक्रम में उन्होंने पुलिस कर्मियों से तीर्थयात्रियों के साथ विनम्रता का व्यवहार करने को कहा, ताकि यहां आने वाले यात्री उत्तराखंड से सकारात्मक अनुभव लेकर वापस लौटें।