- 31 मई तक चलेगी एमडीडीए की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम

- आर्किटेक्टों की संख्या कम होने के कारण जल्द कराएं सेटलमेंट

DEHRADUN : नवंबर में शुरू हुई एमडीडीए की वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत अब तक क्ख्78 दूनवासी अपने 'अवैध' घरों को वैध करा चुके हैं। सेटलमेंट के दौरान भवन निर्माण की दरों पर घर वैध कराने की फीस जमा कराने के कारण लोगों को भ्0 फीसदी से अधिक लाभ मिल रहा है।

फ्क् मई तक है योजना

एमडीडीए सचिव बंशीधर तिवारी ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए बने भवनों को वैध कराने के लिए फ्क् मई तक वन टाइम सेटलमेंट स्कीम चलेगी। उन्होंने बताया कि इसके तहत लोगों को वर्ष ख्000 के बाद के निर्माण के दौरान के दस्तावेज दिखाने हैं। इसके बाद के जब भी निर्माण के दस्तावेज दिए जाएंगे उस वक्त के सर्किल रेट के आधार भवनों की कंपाउंडिंग की जा रही है। उनके मुताबिक अब तक करीब क्फ्00 लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं। उनका कहना है कि शहर में बाहरी एरिया में अभी काफी संख्या में बिना नक्शा निर्माण किए भवन हैं। ऐसे लोगों को जल्द कम पैसे में घर का नक्शा पास कराने का मौका है। उनका कहना है कि एमडीडीए में आर्किटेक्टों और ड्राफ्टमैनों की कमी के कारण जो लोग आखिरी दिनों में वन टाइम सेटलमेंट के लिए आएंगे उन्हें मुश्किल हो सकती है।