- रोजगार का झांसा देकर युवती को भारत ला रही थी महिला

CHAMPAWAT: एसएसबी ने नेपाल से एक युवती को रोजगार का झांसा देकर भारत ला रही एक महिला तस्कर को पकड़ लिया। एसएसबी ने उसे व युवती के नेपाल पुलिस और एनजीओ के सुपुर्द कर दिया।

चेकिंग के दौरान पकड़ा

एसएसबी की 57वीं वाहिनी ई कंपनी के प्रभारी सागर जोशी ने बताया कि एसएसबी के जवान सीमा पर तैनात चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो महिलाएं नेपाल की ओर से पैदल भारत की ओर आ रहे थे। संदेह होने पर जवानों ने दोनों को रोककर पूछताछ की तो एक महिला ने अपना नाम धनमाया सुनदास पत्‍‌नी कुलसेर सुनदास उम्र 41 वर्ष निवासी जिला झापा नेपाल बताया। महिला ने बताया कि वह रोजगार के लिए दिल्ली जा रही है और अपने साथ इस युवती को भी रोजगार दिलाने अपने साथ लेकर जा रही है। युवती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त महिला इसी के गांव की रहने वाली है और वह उसे कुवैत में नौकरी दिलाने के लिए अपने साथ लेकर आई है। कंपनी प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने अलग-अलग जानकारी दी। जिससे मामला संदिग्ध और मानव तस्करी से जुड़ा होने की आशंका लग रही थी। इसलिए दोनों को गड्ढा चौकी नेपाल पुलिस और नेपाल एनजीओ के हवाले कर दिया।