देहरादून, ब्यूरो:
संडे शाम पांच बजे रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड से संबंद्ध स्कूलों में बच्चों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा। एग्जाम में सफल हुए छात्रों ने शिक्षकों के साथ जश्न मनाया। वहीं शिक्षकों ने कहा कि कोरोना के मुश्किल समय में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

इन स्कूलों में मना जश्न
राजपुर रोड स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी, सहस्त्रधारा रोड स्थित टचवुड स्कूल, कॉन्वेंट रोड स्थित कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, ब्राइटलैंड स्कूल, ब्रुकलिन स्कूल, हिल्टन स्कूल, समर वैली समेत अन्य आईसीएसई स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ मिलकर जश्न मनाया।

टचवुड के बच्चों ने फहराया परचम
टचवुड स्कूल का रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकों में भी खुशी की लहर है। टचवुड स्कूल के दसवीं के साइंस में आदित्य नायक ने 95.4 परसेंट व अभिरलनील चौधरी ने 94.4 परसेंट अंक हासिल किए। वहीं कॉमर्स में कृश कुमार ने 94..0 और कनिका गौतम ने 93.2 अंक हासिल किए। इसके साथ ही अन्य 91 परसेंट से ज्यादा अंक लाने वाले साइस स्ट्रीम में 8 स्टूडेंट रहे।

इन्हें मिले इतने अंक
वेंदात मिश्रा (साइंस)- 94 परसेंट
मोहम्मद अयान - 93 परसेंट
ऋधिमा शर्मा- 93.6 परसेंट
प्रिंयाशी रावत - 92.8 परसेंट
वासु पंत - 92.4 परसेंट
सौम्या चौहान - 91.6 परसेंट
देवयानी थापा - 91.4 परसेंट

ब्राइटलैैंड की भूमिका के 95 परसेंट माक्र्स
भूमिका नारंग ब्रांइटलैैंड स्कूल की कॉमर्स की छात्रा है। इनके पिता प्रवीन नांरग व माता मंजू नांरग ने बेटी को बधाई दी। भूमिका नारंग ने कॉमर्स में 100 में से 100 व इकोनॉमिक्स में 96 अंक हासिल किए। भूमिका नांरग के अनुसार कॉमर्स उनका फेवरेट सब्जेक्ट रहा। इसके साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता व टीचर्स को इस अटीवमेंट के लिए धन्यवाद भी दिया।

92 परसेंट अंक हासिल कर राबिया आगे
हिल्टन स्कूल की राबिया शाहवार ने 92 परसेंट अंक हासिल किए। राबिया के जेन काजी के अनुसार राबिया शाहवार बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही। हिल्टन स्कूल के शिक्षकों ने राबिया को फोन कर बधाई दी।