केहरी गांव में उप्र मंत्री के अवैध निर्माण पर सीईओ की भूमिका पर उठाए सवाल

कैंट बोर्ड सीई्रओ के स्थानांतरण व सीबीआई जांच की मांग

DEHRADUN: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने केहरी गांव में उत्तर प्रदेश के मंत्री साहब सिंह सैनी की पत्नी के अवैध हॉस्टल के निर्माण पर कैंट बोर्ड सीईओ की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। इसको लेकर उन्होंने रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर को पत्र भेजकर सीईओ की भूमिका की विभागीय व सीबीआई जांच की मांग उठाई।

जारी है अवैध निर्माण

रक्षा मंत्री को भेजे पत्र में अजय भट्ट ने कहा कि केहरी गांव का जो हिस्सा प्रतिबंधित सजरा मानचित्र में दर्ज है वहां न सिर्फ उत्तर प्रदेश के मंत्री की पत्नी का अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी है, बल्कि कैंट बोर्ड की पूरी शह भी मिल रही है। यहां तक कि निर्माण पर कोर्ट ने रोक भी लगा रखी है। बावजूद इसके बोर्ड अधिकारी प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रहे। अब तक बोर्ड ने कोर्ट में जो भी पैरवी की वह बेहद लचर और मिलीभगत की ओर साफ इशारे करती है। प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अवैध निर्माण को हर हाल में पूरा कराने को लेकर उत्तर प्रदेश के मंत्री पूरी गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। अवैध निर्माण की शिकायत करने वाले स्थानीय लोगों को डराया धमकाया जा रहा रहा है और प्रशासन व सरकार के विभिन्न स्तर पर बैठे लोगों की मिलीभगत से झूठी शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मंत्री पर महिला उत्पीड़न का भी आरोप लगाते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह की ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रक्षा मंत्री से मांग की कि अवैध निर्माण को तत्काल सील कराकर उच्च स्तरीय जांच बैठाई जाए।