देहरादून (ब्यूरो) नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार सिटी में कुछ वेडिंग जोन डिसाइड हुए हंै। जिसके तहत यहां ठेलियां लगाई जा सकती हैं। जबकि, नगर निगम की ओर से कुछ ठेलियों को परमिशन दी जाती है। लेकिन, इन ठेलियों को एक स्थान पर खड़े रहने की परमिशन नहीं है। इसके बावजूद भी ये लोग एक स्थान में ही खड़े रहते हैं। यही हाल दून हॉस्पिटल और उसके आस पास का है। यहां नगर निगम भी बगल में है, जिसके बावजूद भी 200 मीटर की दूरी पर अब तक 8 ठेलियां लग चुकी हैं। यही नहीं दून हॉस्पिटल की ओपीडी के पास भी फल और फूड स्टॉल लग गए हैं।

एफएसएसएआई का सटिर्फिकेट नहीं
चाय बेचने से लेकर खाने के कोई भी प्रोडक्ट बेचने वाले ठेली व दुकानदार के लिए एफएसएसएआई में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इसके लिए सामान्य सी उन्हें 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी पड़ती है। जबकि, इसके विपरीत दून हॉस्पिटल से लेकर परेड ग्राउंड तक लगे फूड की ठेलियों के संचालकों को एफएसएसएआई के रजिस्ट्रेशन की जानकारी तक नहीं है। वे बिना परमिशन के मनमाने तरीके से ठेलियां लगा रहे हैैं।

फूड वेन की भी भरमार
दून हॉस्पिटल से लेकर नगर निगम के बाहर चाय, फल, फास्ट फूड के साथ कपड़े की ठेलियां भी नजर आ रही हैं, इसके साथ ही अब यहां फूड वैन भी दिखने लगी हैं। नगर निगम के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक यहां आते-जाते हैं। लेकिन, किसी ने भी अब इस विषय को लेकर कदम नहीं उठाया। जबकि दून हॉस्पिटल के साथ सिटी में तमाम एरियाज में भी ये फूड वैन बढ़ती जा रही हैैं।

पुलिस की नाक के नीचे कारोबार
हैरत की बात है कि दून हॉस्पिटल की इमरजेंसी के पास डीएम कार्यालय, कचहरी, आईजी गढ़वाल, एसएसपी, ट्रैफिक पुलिस से लेकर तमाम अधिकारियों का कार्यालय है। लेकिन, इसके बावजूद भी यहां धड़ल्ले से अवैध कारोबार चल रहा है। जबकि, इस विषय में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने संचालकों से बात की उन्होंने बताया कि यहां लंबे समय से दुकान चला रहे हैं। इसके लिए उन्हें किसी की परमिशन की जरूरत नहीं है।

केवल वेंडिंग जोन में लगें ठेलियां
नगर निगम के अधिकारियों से जब इस विषय में वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि वेंडिंग जोन के अलावा कहीं भी इस तरह की ठेलियों के लगाने का प्रावधान नहीं है। अगर कोई मनमाने तरीके से इस तरह ठेलियां लगाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

सिटी में यहां हैं वेंडिंग जोन6 नंबर पुलिया
आईटीबीपी सीमाद्वार
दून विहार जाखन
पथरीबाग
लालपुल
एलआईसी बिल्डिंग
मंहत इंदिरेश हॉस्पिटल के पास

dehradun@inext.co.in