- सिटी के जिन इलाकों में फेंका जाता था कूड़ा, अब वे बन गए हैं सेल्फी प्वाइंट्स
- ऐसे इलाकों से कूड़े के दिखने वाले ढेर गायब, नजर आ रहे हैं क्लीन

देहरादून (ब्यूरो):
निगम प्रशासन ने बाकायदा वेस्ट वॉरियर्स संस्था के सहयोग से आधे दर्जन से ज्यादा ऐसे इलाके चिन्हित किए हैं, जहां पर अक्सर कूड़ा फेंका जाता था। अब इन स्थानों को ब्यूटिफाई कर सेल्फी प्वाइंट्स बनाए गए हैं। इनको नाम दिया गया है गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स। शहरवासी चाहे तो इन स्थानों पर सिटी के ब्यूटिफिकेशन को लेकर सेल्फी भी ले सकते हैं और शहर को साफ व स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं।

गार्बेज वल्नरेबल या फिर सेल्फी प्वाइंट्स
दरअसल, स्वच्छता रैंकिंग जारी है। दून नगर निगम टॉप-10 में अपना स्थान बना पाए, निगम की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। साफ सफाई का क्रम जारी है। सड़कों, खुल स्थानों या फिर प्लॉट्स में कूड़े का ढेर न दिखाए दें, इसके लिए गाडिय़ों में ही कूड़ा दिए जाने पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन, इस बीच अब निगम निगम ने सिटी के कई ऐसे इलाके चिन्हित किए हैं, जिनको गार्बेज वल्नरेबल सेल्फी प्वाइंट्स नाम दिया है। मतलब, साफ है कि इससे पहले इन स्थानों पर लोगों की ओर से कूड़ा फेंक दिया जाता था। लेकिन, अब ऐसे स्थान न केवल ब्यूटिफाई किए गए हैं, बल्कि इन स्थानों को सेल्फी प्वाइंट्स के तौर पर भी डेवलप किया गया है।

एक महीने तक जारी रही अपील
वेस्ट वॉरियर्स संस्था के डायरेक्टर नवीन सडाना कहते हैं कि इस मॉडल को देश के इंदौर सिटी में पहले ही एडॉप्ट किया जा चुका है। जिसको निगम के सहमति के बाद वेस्ट वॉरियर्स के सहयोग से दून सिटी में इंप्लीमेंट किया जा रहा है। नवीन सडाना के अनुसार स्वच्छ व ग्रीन दून, गार्बेज फ्री दून और स्वच्छ रैंकिंग में दून टॉप-टेन तक पहुंच पाया। पिछले एक महीने से पूरे शहर में स्पेशल कैंपेन की शुरुआत की गई। निगम प्रशासन के निर्देशों के क्रम में घर-घर तक जाकर लोगों से अपील की गई कि वे कूड़े को गाडिय़ों में ही दें। जिससे स्वच्छ रैंकिंग में दून अव्वल स्थान हासिल कर पाए और दून शहर साफ व स्वच्छ सिटी कहलाए।

स्वच्छ रैंकिंग से भी जोड़ा जा रहा
निगम के अधिकारियों के अनुसार स्वच्छ रैंकिंग जारी है। इस प्रयास को इसी के तहत जोड़ा जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत इन दिनों रैकिंग के प्रथम चरण फीड बैक का प्रोसेज जारी है। बताया जा रहा है कि इसके बाद सर्वे टीम सिटी के तमाम एरियाज का विजिट करेगी। जाहिर है कि निगम के प्रयास हैं कि टीम के विजिट करने से पहले ही शहर हर एंगल से साफ व स्वच्छ नजर आए। सिटी के तमाम इलाकों में कूड़ा भी नजर न आए।

अब तक वर्षवार ऐसी रही रैकिंग
वर्ष - रैकिंग
2019 - 384
2020 -124
2021 - 82
2022 - 69

यहां बने गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स
-राजपुर रोड
-नेहरू कॉलोनी
-सिलवर सिटी के आगे
-ओल्ड मसूरी रोड
-मसूरी डायवर्जन
-एनआईवीएच के सामने
-गांधी पार्क

ऐसे बने हैं सेल्फी प्वाइंट्स
नगर निगम ने जिन स्थानों को चिन्हित किया गया है। वे कई प्रकार के हैं। इनमे जैसे बड़े आकार को बॉटल। जहां पर प्लास्टिक गार्बेज को डालने का बॉटल नमूना तैयार किया गया है। ऐसे ही दूसरे स्थान पर पंजा का आकार दिया गया है। जबकि, गांधी पार्क पर प्लास्टिक के यूजलेस प्रोडक्ट्स से तैयार सेल्फी प्वाइंट्स बनाए गए हैैं। वेस्ट वॉरियर्स व नगर निगम का दावा है कि इन गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स पर अब कूड़ा नजर नहीं आ रहा है। वहां पर साफ-सफाई दिख रही है।

-दून नगर निगम में वार्डों की संख्या--100
-100 वार्डों में रोजाना कूड़ा प्रोडक्शन--350 मीट्रिक टन
-सभी वार्डों में गाडिय़ों से हो रहा कूड़े का उठान कार्य

शहर के कई जगहों पर जहां कचरे के ढेर लगे रहते थे। अब वहां पर आपको सेल्फी प्वाइंट्स नजर आएंगे। अब इन स्थानों पर कूड़ा-कचरा नजर नहीं आ रहा है। लोग खुद इसको लेकर अवेयर हो रहे हैं।
-नवीन सडाना, डायरेक्टर, वेस्ट वॉरियर।

स्वच्छता रैकिंग में सुधार को नगर निगम ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इस बार सड़कों पर कूड़ा न फेंका जाए, कई इलाकों में प्लास्टिक वेस्ट मेटेरियल से चेयर्स, बॉटल व अन्य डेकोरेशन तैयार किया है। उम्मीद है कि अबकी बार दून स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में स्थान बनाएगा।
-सुनील उनियाल गामा, मेयर, नगर निगम
dehradun@inext.co.in