DEHRADUN: स्वतत्रंता दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस ने शहर के मुख्य आयोजन स्थल परेड ग्राउंड समेत शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द कर ली है। सुरक्षा के लिहाज से आयोजन स्थल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हर संदिग्ध की पूरी तलाशी ली जाएगी। सुरक्षा डयूटी में शामिल हर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

हर स्थान पर कड़ी चेकिंग

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रह जाए इसके लिए पुलिस ने एक रोज पहले ही शहर के गेस्ट हाऊस, ढ़ाबे, होटल व रेस्टोरेंस्ट आदि में चेकिंग शुरू कर दी थी। हर संदिग्ध से पुलिस पूछताछ कर रही है।

ये रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

मैदान के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए ख् एडिशनल एसपी, 7 डिप्टी एसपी, क्म् एसओ इंस्पेक्टर, फ्9 सब इंस्पेक्टर, 9 हेड कॉन्स्टेबल, क्ब्फ् कॉन्स्टेबल, फ्भ् महिला कॉन्स्टेबल, फ् टै्रफिक इंस्पेक्टर, ख्क् कंपनी पीएसी तैनात की गई है।

हिमाचल पुलिस होगी परेड में शामिल

परेड ग्राउंड में आज हिमाचल पुलिस, एसएसबी, होमगार्ड, पीएसी, पीआरडी, एनसीसी, आईटीबीपी भी परेड में शामिल होंगी। परेड की कमांडर उत्तराखंड की पहली आईपीएस ऑफिसर तृप्ती भट्ट रहेंगी। इसके अलावा सेकेंड परेड कमांडर अनुराग लोहान होंगे।

परेड के लिए कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हर संदिग्ध की तलाशी ली जा रही है।

डा। सदानंद दाते एसएसपी देहरादून