- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने झूला पुल डोबरा-चांठी का किया लोकार्पण

NEW TEHRI: टिहरी झील पर बने देश के पहले डोबरा-चांठी भारी वाहन झूला पुल रविवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि 725 मीटर लंबे इस पुल के बनने से प्रतापनगर क्षेत्र की ढाई लाख की आबादी का वर्ष 2006 से चला आ रहा इंतजार खत्म हो गया है। पुल से लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

वर्षो पुराना सपना हुआ साकार

सीएम टीएसआर ने कहा कि 295.92 लाख की लागत से बना डोबरा-चांठी झूला पुल प्रतापनगर और टिहरी ही नहीं, पूरे प्रदेश में पर्यटन को नए रूप में परिभाषित करेगा.प्रतापनगर क्षेत्र की जनता ने टिहरी बांध के निर्माण में बड़ा योगदान दिया है। इस बांध के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश तक सिंचाई की उपलब्धता एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति संभव हो सकी है। कहा कि उनकी सरकार ने जनभावनाओं को देखते हुए ही वर्ष 2017 में डोबरा-चांठी पुल के लिए एकमुश्त 88 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की, जिससे यह वर्षो पुराना सपना साकार हो सका है। पहले प्रतापनगर क्षेत्र के निवासियों को जिला मुख्यालय नई टिहरी पहुंचने में करीब पांच घंटे लगते थे, अब यह दूरी सिर्फ दो घंटे रह गई है। इससे आवागमन में समय और धन, दोनों की ही बचत होगी। इस मौके पर टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ। धन सिंह रावत, विधायक विजय सिंह पंवार व धन सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, क्षेत्र पंचायत प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी डॉ। योगेंद्र सिंह रावत, रोशन लाल सेमवाल, महावीर रांगड़, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी आदि मौजूद रहे।