-जागेश्वर को योग ध्यान केंद्र के रूप में विश्व में दिलाएंगे पहचान : स्वामी चिदानंद

ALMORA: जागेश्वर धाम में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ बुधवार से हो गया। आयोजन में देश के साथ ही विदेश के लोग भी प्रतिभाग कर रहे हैं। महोत्सव का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल व परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि महाराज के द्वारा किया गया।

दिव्य अनुभूति वाला धाम

महोत्सव का शुभारंभ करते हुए स्वामी चिदानंद ने कहा कि मनोहारी नैसर्गिक छटा के बीच बसा प्रसिद्ध जागेश्वरधाम मोक्ष प्रदान करने के साथ ही दिव्य अनुभूति देने वाला धाम है। इस धाम को योग व ध्यान केंद्र के रूप में विकसित करने का भरसक प्रयास चल रहा है। यहां के दर्शन की चाहत देश ही नहीं विदेशी पर्यटकों को बार-बार यहां खींच लाती है। प्रदेश सरकार के सहयोग से इस धाम को विश्व मानचित्र पर उचित स्थान प्रदान करने का कार्य चल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि योग और ध्यान के माध्यम से जागेश्वरधाम की धार्मिक और प्राकृतिक महत्ता को विदेशों में पहुंचाया जाएगा। इसके लिए ठोस प्रयास चल रहे हैं।