- पिछले महीन आईएसबीटी चौकी से चोरी हुई थी बस

- बीजेपी के विधायक सदन में पूछेंगे बस चोरी पर सवाल

DEHRADUN: देहरादून में पिछले दिनों लगातार हुई चोरियों और लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था को लेकर बीजेपी के विधायकों ने नाराजगी जाहिर की है। बीजेपी विधायकों ने बाकायदा इस मामले को सदन में उठाने की बात कही है। बता दें कि पिछले महीने विकासनगर रूट की एक बस को पुलिस ने चालान काट कर आईएसबीटी चौकी में अपनी कस्टडी में लिया था। अगले ही दिन सुबह पुलिस की कस्टडी से बस चोरी हो गई थी। घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी चोरी की बस को बरामद न करने को लेकर बीजेपी के एक विधायक मामले की विधानसभा में उठाने की तैयारी में है।

शुक्रवार को पूछा जा सकता है सवाल

विधायक ने बताया कि शुक्रवार को बस से जुड़े सवाल को विधानसभा में सवाल को पूछने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि राजधानी में बीते फरवरी में चोरी की क्0म् शिकायतें दर्ज हुई। चोरी की वारदातों में हुए इजाफे को देख एससएपी देहरादून ने कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की थी। इसके अलावा आईजी गढ़वाल ने रायपुर में तैनात एसओ को रुद्रप्रयाग ट्रांसफर कर दिया था। वहीं बस के मामले में एसएसपी देहरादून का कहना है कि आईएसबीटी चौकी इंचार्ज को चोरी का पता लगाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही चौकी इंचार्ज को स्पेशल सेल में अटैच कर दिया गया है।