- 30 दिनों से जारी है क्रमिक अनशन

DEHRADUN: सोने-चांदी की खरीद पर एक परसेंट एक्साइज ड्यूटी लगाए जाने के विरोध में सर्राफा व्यापारियों का बंद लगातार फ्8वें दिन भी जारी रहा। व्यापारियों ने केंद्र सरकार के फैसले को काला कानून बताते हुए मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही।

सरकार की बेरुखी से नाराज व्यापारी

यूनियन बजट ख्0क्म् में सर्राफा व्यापारियों के प्रति सरकार की बेरुखी और बजट में ज्वेलरी पर क् परसेंट एक्साइज ड्यूटी, दो लाख सेल पर क् परसेंट टीसीएस, रत्‍‌नों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर क्भ् परसेंट करने सहित केंद्र सरकार की अन्य गलत नीतियों के खिलाफ देशभर में सर्राफा व्यापारी आंदोलनरत हैं। राजधानी देहरादून में भी एक्साइज ड्यूटी के विरोध में पिछले फ्8 दिनों से व्यापारी दुकाने बंद कर आंदोलन कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो व्यापारी आंदोलन को उग्र करने को बाध्य होंगे। इसी क्रम में सर्राफा व्यापारी गौरव वर्मा, महेश वर्मा, सुमित जैन, संजीव और सुमित ने फ्0वें दिन क्रमिक अनशन जारी रखा। शुक्रवार को धामावाला स्थित धरनास्थल पर सर्राफा मंडल देहरादून के उपाध्यक्ष सुनील मैसौन, अध्यक्ष प्रवीण जैन, सचिव मनमीत सिंह, गौरव रस्तोगी, देवेंद्र ढल्ला, अनूप बदूनि, अमन जैनख् अमित गोयल, सुमित जैन, प्रदीप वर्मा, सतीश कर्णवाल, अमित गुप्ता, नीरज वर्मा, अंकुश वर्मा, प्रीतपाल सिंह, अर्जुन, अशोक जैन, प्रदीप वर्मा, गुरनैन सिंह आदि मौजूद रहे।