- अनिश्चितकालीन हड़ताल के बावजूद शहर में कुछ सर्राफा व्यापरी कर रहे सोने की बिक्री

- पंचपुरी सर्राफा एसोसिएशन ने भविष्य में बहिष्कार करने का लिया निर्णय

HARIDWAR: केंद्र सरकार की ओर से एक्साइस ड्यूटी बढ़ाने व दो लाख के सोने की खरीद पर पेन कार्ड अनिवार्य के विरोध में सर्राफा व्यापारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। लेकिन, हड़ताल के बीच ही धर्मनगरी के कुछ सर्राफा कारोबारियों ने संगठन से बिना परमिशन लिए ही अपने प्रतिष्ठान खोलकर सोने की बिक्री शुरू कर दी है। इससे सर्राफा कारोबारियों में फूट पड़ती हुई नजर आ रही है। इस पर ऐतराज जताते हुए संगठन ने ऐसे कारोबारियों का भविष्य में बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल जारी

बीते ब्0 दिनों से सर्राफा कारोबारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। हड़ताल के बीच ही पंचपुरी सर्राफा एसोसिएशन की ओर से मार्च में क्लो¨जग के चलते सर्राफा कारोबारियों को शटर बंद कर अपना काम करने की अनुमति दी गई थी। लेकिन, इस बीच काम खत्म करने के साथ ही कुछ सर्राफा कारोबारियों ने अपने चु¨नदा ग्राहकों को सोने के आभूषण की बिक्री भी शुरू कर दी। अब कई दिनों शहर के कुछ कारोबारी अपने प्रतिष्ठान खोलकर जमकर सोने के आभूषणों की बिक्री संगठन से बिना परमिशन लिए कर रहे हैं। जिस पर सर्राफा कारोबारियों के संगठन पंचपुरी सर्राफा एसोसिएशन ने ऐतराज जताया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कहा कि बीच में कुछ दिन की छूट सिर्फ इसलिए दी गई थी, ताकि मार्च क्लो¨जग के चलते कारोबारी अपना काम निपटा सकें। लेकिन बिक्री की परमिशन किसी को नहीं दी गई थी। जो कारोबारी बिना परमिशन के आभूषणों की बिक्री कर रहे हैं, उनका भविष्य में बहिष्कार किया जाएगा।