आईआईटी रुड़की में आयोजित होने वाले तकनीकी उत्सव कॉग्नीजेंस के मुख्य अतिथि होंगे मनोहर पर्रिकर

मेक इन इंडिया का रक्षा क्षेत्र में प्रयोग विषय पर पैनल डिस्कशन में बनेंगे हिस्सा

ROORKEE: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर आईआईटी रुड़की में आयोजित होने वाले तकनीकी उत्सव कॉग्नीजेंस के मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही रक्षा मंत्री मेक इन इंडिया का रक्षा क्षेत्र में किस तरह से प्रयोग किया जा सकता है, इस पर पैनल डिस्कशन में हिस्सा भी लेंगे।

तीन हजार छात्र-छात्राएं करेंगी प्रतिभाग

आईआईटी रुड़की में क्8 मार्च को विधिवत रूप से कॉग्नीजेंस का आगाज होगा। इसमें देशभर से करीब तीन हजार छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। इस तकनीकी उत्सव में हिस्सा लेने के लिए देशभर से विभिन्न आईआईटी, एनआईटी सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों ने पंजीकरण करवाया है। तीन दिवसीय उत्सव में विभिन्न विषयों पर पैनल डिस्कशन होंगे। वहीं डिजिटल इंडिया, टेलीकॉम, अरबन डवलपमेंट, रूरल वूमेन एंटरप्रेन्योर आदि पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा एंड्ररॉयड ऐप डवलपमेंट, इंटरनेट ऑफ ¨थग्स, सिक्स सेंस आदि पर कार्यशालाएं, गूगल ग्लास, थ्री डी ¨प्रटर, थ्री डी स्कैनर और अलग-अलग विभागों के इंवेट्स भी होंगे।

तीन दिनों में क्क् कार्यशालाएं

कॉग्नीजेंस के मैनेजर मार्के¨टग सिद्धांत त्रिपाठी के अनुसार इसमें आईआईटी रुड़की, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, आईआईटी मद्रास, आईआईटी मुंबई सहित देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से करीब क्ख् हजार विद्यार्थी भाग लेंगे। उनके अनुसार तीन दिनों में क्क् कार्यशालाएं, क्ख्-क्भ् प्रदर्शनी, सभी विभागों के इंवेट्स और विभिन्न विषयों पर पैनल डिस्कशन होगा।

छह घंटे में क्क्00 विद्यार्थियों को कॉफी पिलाने का लक्ष्य

इस साल कॉग्नीजेंस की टीम ने लिम्का बुक ऑफ द रिकॉर्ड बनाने के लिए एक अनोखी पहल करने की योजना बनाई है। इसके तहत क्7 मार्च को छह घंटे में क्क्00 विद्यार्थियों को कॉफी पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। सिद्धांत के अनुसार इसके लिए लिम्का बुक ऑफ द रिकॉर्ड से अनुमति ली जा चुकी है। दोपहर बारह बजे से लेकर शाम छह बजे तक छात्रों को कॉफी पिलाई जाएगी। उनके अनुसार संस्थान के इस तकनीकी उत्सव को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके, इस उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है।