देहरादून ब्यूरो। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों में बारिश और 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाली पहाडिय़ों पर बर्फबारी होने की संभावना जताई है। राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों में अगले दो दिन बिजली चमकने और बौछारें पडऩे का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि दून सहित सभी मैदानी जिलों में इस दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। वीक एंड पर दून में हल्की बारिश की संभावना है।

यात्रा में खलल की संभावना
पिछले कुछ दिनों से चारों धामों में बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ के कपाट ट्यूजडे को खुलने जा रहे हैं, लेकिन लगातार बर्फबारी के कारण तैयारियां पूरी नहीं हो पाई हैं। पैदल यात्रा मार्ग पर कुछ जगहों पर अब भी कई फीट बर्फ है और कुछ जगहों पर ग्लेशियर आ गया है। इस बीच मौसम खराब रहने की संभावना के चलते कुछ दिन के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिये गये हैं। मौसम को लेकर यात्रियों को अलर्ट करने के भी प्रयास किये जा रहे हैं।

आने वाले दिनों में मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 25 अप्रैल को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाली पहाडिय़ों पर बर्फबारी हो सकती है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 26 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश होने और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। 27 और 28 अप्रैल को भी इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है।

दून में नॉर्मल से कम टेंपरेचर
दून में फिलहाल मौसम सुहावना बना हुआ है। मंडे को दिन में ज्यादातर समय बादल छाये रहने से दून में मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 3 डिग्री कम 30.6 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 2 डिग्री कम 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ट्यूजडे को भी दून में आमतौर पर बादल छाये रहने और मैक्सिमम और मिनिमम टेंपरेचर में कोई बड़ा बदलाव न होने की संभावना जताई गई है।