- सड़क पर हो रहा पीने का पानी बर्बाद, पब्लिक परेशान, विभाग एक दूसरे पर डाल रहे जिम्मेदारी

देहरादून, ब्यूरो: टर्नर रोड पर पिछले लंबे समय से पेयजल लाइन लीकेज पड़ी है। सड़क पर बड़ी मात्रा में पानी बह रहा है, जिससे क्षेत्र की लगभग 7000 हजार आबादी को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी लीकेज को ठीक नहीं किया गया है। रोजाना सड़क पर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।
टर्नर रोड पर सी-15 टर्नर रोड पर आजाद कालोनी में कई जगह पर दो-तीन जगहों पर पानी की लाइन लीकेज हो रही है। ये नई पाइप लाइन है, जो पेयजल निगम ने अमृत योजना के तहत बिछाई है। पाइप लाइन में लीकेज के चलते पब्लिक को पानी के लो प्रेशर की समस्या से जूझना पड़ रहा है। क्षेत्रीय पार्षद रमेश कुमार मंगू का कहना है कि इस संबंध में कई बार पेयजल निगम, जल संस्थान और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात की गई, लेकिन कहीं से भी कोई राहत नहीं मिली। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द लीकेज की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो क्षेत्र की जनता आंदोलन को बाध्य होगी।

लीकेज ठीक करने को लेकर कई बार संबंधित विभागों से बातचीत की गई, लेकिन विभाग जिम्मेदारी एक दूसरे पर डालकर लंबे समय से टाल-मटौल रवैया अपना रहे है, जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है।
रमेश कुमार मंगू, क्षेत्रीय पार्षद

आजाद कालोनी के पास लगातार पानी सड़क पर बह रहा है। विभाग को इसकी कोई चिंता नहीं है। पाइप लाइन लीकेज होने से लो प्रेशर की समस्या बनी है, जिससे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।
संजय कुमार

पब्लिक की समसया सुलझाने के बजाय विभागीय अधिकारी उलझा रहे हैं। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। ऐसे में पब्लिक जाए तो कहां जाए।
महावीर मलिक

पेयजल विभाग सीएम साहब के पास है। सीएम के विभागों में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है। अधिकारी सुनने को राजी नहीं है। जनता के पास अब आंदोलन के शिवाय और कोई विकल्प नहीं है।
महोम्मद कयूम


लीकेज की जानकारी है, लेकिन लीकेज ठीक करने से ज्यादा खर्च रोड कटिंग की प्रमिशन के लिए जा रहे हैं। विभाग के पास मेंटेनेंस का पैसा नहीं है। पीडब्ल्यूडी प्रमिशन दे तो लीकेज ठीक करके जनहित में तत्काल सड़क भी बना कर दे दी जाएगी।
अमर सिंह, अपर सहायक अभियंता, सेंट्रल डिवीजन, पेयजल निगम


बरसात के चलते रोड कटिंग की प्रमिशन बंद थी। अब बरसात समाप्त हो गई है। पेयजल निगम की ओर से रोड कटिंग के लिए प्रमिशन मांगी गई, तो शीघ्र प्रमिशन दे दी जाएगी।
दिवाकर धस्माना, सहायक अभियंता, निर्माण खंड, पीडब्ल्यूडी

टर्नर रोड पर लीकेज की जानकारी है, लेकिन इस रोड पर पेयजल निगम ने नई लाइन बिछाई है और मेंटेनेंस भी उन्हीं को करना है, इसलिए लीकेज भी पेयजल निगम ही ठीक करके देगा।
निशा गौतम, सहायक अभियंता, जल संस्थान, पित्थूवाला
dehradun@inext.co.in