-मच्छरहेड़ी में गुलदार ने बनाया कुत्ते को निवाला

-ग्रामीणों ने की गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग

DHANAURI: धनौरी क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुलदार की धमक से ग्रामीण दहशत में जीवन जीने को मजबूर हैं। सोमवार को देर सांय गुलदार ने ग्राम मच्छरहेड़ी में कुत्ते को अपना निवाला बना लिया।

गुलदार के आबादी क्षेत्र में घुसने के बढ़ रहे मामले

पिछले कुछ दिनों से गुलदार के आबादी क्षेत्र में घुसने के मामले बढ़े हैं। फरवरी में गुलदार ने कोटा मुरादनगर निवासी सोनू को अपना निवाला बना लिया था। इस घटना से आसपास के गांव के ग्रामीण दहशत में है। गांव धनौरा, कोटाखेड़ा, औरंगाबाद, जसवावाला, रसूलपुर टोंगिया, आदि के ग्रामीण अंधेरे में निकलने में डर रहे हैं। सोमवार की रात्रि को गुलदार ने ग्राम मच्छरहेड़ी गांव में घर के बाहर बैठे कुत्ते को निवाला बना लिया। यह देखकर ग्रामीणों ने लाठी डंडों के साथ गुलदार का पीछा किया, लेकिन गुलदार को खदेड़ने में ग्रामीणों के पसीने छूट गए। ग्रामीणों को स्वयं जागकर पशुओं की रक्षा करनी पड़ रही है। ग्रामीण जयपाल, पंकज, रघुवीर सिंह, आशीष सैनी, आकाश ने कहा कि वन विभाग ने सिर्फ ¨पजड़ा लगाकर इतिश्री कर ली है। ग्रामीण विनय, कुर्बान, दीपक का कहना है कि गांव की आबादी क्षेत्र से बाहर ¨पजड़ा लगाने को वन विभाग को पत्र लिखा गया, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। खानपुर रेंज के डिप्टी रेंजर दिनेश कुकरेती ने बताया कि गुलदार के आबादी क्षेत्र में घुसने पर वन विभाग टीम को वहां तैनात किया जाता है। इसके साथ ही पिजड़ा भी लगाया जाता है। शीघ्र ही पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ा जाएगा।