-दून में 30 फीसद गैस उपभोक्ताओं ने जमा नहीं किए आधार

-अब उनके सामने आखिरी दो दिन बाकी, नहीं तो हो जाएगी सब्सिडी जब्त

DEHRADUN: दून के गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के पास सब्सिडी पाने को अब केवल ब्8 घंटे यानि दो दिन मात्र हैं। यदि आपने आधार कार्ड लिंक नहीं करवाया तो सब्सिडी के दायरे से बाहर हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि दून में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या तीस प्रतिशत तक है। लेकिन यह भी तय किया गया है कि फ्0 नवंबर तक ऐसे उपभोक्ताओं ने अपना आधार कार्ड लिंक करवा दिया तो उनकी न केवल रुकी हुई सब्सिडी वापस हो जाएगी, बल्कि आगे भी सब्सिडी मिलनी बदस्तूर जारी रहेगी।

आधार लिंक करवाना अनिवार्य

तेल कंपनियों ने गैस उपभोक्ताओं के लिए अब आधार कार्ड लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है। इसको देखते हुए इस साल अब तक कई तारीखें दे दी गई हैं। जिसमें आखिरी तारीख फ्0 नवंबर तय की गई। तेल कंपनियों के मुताबिक कई ऐसे उपभोक्ता अभी भी हैं, जिनकी सब्सिडी जुलाई से रुकी हुई है। इसकी वजह साफ है कि ऐसे उपभोक्ताओं ने अपना आधार कार्ड लिंक नहीं किया था। इन उपभोक्ताओं को पहले ही साफ कह दिया गया था कि फ्0 नवंबर तक उन्होंने अपना आधार कार्ड लिंक कर दिया तो उनकी रुकी हुई सब्सिडी वापस कर दी जाएगी। लेकिन तेल कंपनियों के आंकड़ों के अनुसार अब तक क्भ् से फ्0 प्रतिशत तक उपभोक्ताओं के आधार कार्ड लिंक नहीं हो पाए हैं।

-करीब ख्0 लाख गैस उपभोक्ता उत्तराखंड में।

- पांच लाख उपभोक्ता दून में।

-ब्भ् गैस एजेंसियां जिले में हैं तकरीबन।

-70 फीसद उपभोक्ता हुए आधार से लिंक।

कई मौके दिए तेल कंपनियों ने

आधार कार्ड न देने के कारण पांच महीने से सब्सिडी से महरूम प्रदेश के सात लाख उपभोक्ताओं के पास सब्सिडी लेने का अब आखिरी मौका है। आधार जमा करने की आखिरी तारीख फ्0 नवंबर तक है, न करने पर उनकी सब्सिडी तेल कंपनी जब्त हो जाएगी। तेल कंपनियों ने गैस कनेक्शन को आधार लिंक न करने वाले नौ लाख उपभोक्ताओं की सब्सिडी जुलाई से रोक दी गई थी। कहा था कि यदि उपभोक्ता फ्0 सितंबर से पहले अपने आधार कार्ड जमा कर देंगे तो उनकी जुलाई से सितंबर तक की सब्सिडी लौटा दी जाएगी। लेकिन, इस अवधि में सिर्फ दो लाख उपभोक्ताओं ने ही नई व्यवस्था अपनाई। इसके बाद बचे हुए उपभोक्ताओं की अधिक संख्या को देखते हुए अंतिम तिथि बढ़ाकर फ्0 नवंबर कर दी गई। इसके बाद भी बहुत कम लोगों ने ही आधार जमा किए।