DEHRADUN: पटेलनगर स्थित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के सभी 23 वकर्स की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। चमन विहार निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग के संपर्क में आने के चलते एहतियातन इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। एम्स ऋषिकेश में भर्ती बुजुर्ग भी अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं। हालांकि, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया है। कैंसर से पीडि़त होने के कारण अस्पताल प्रशासन ने बुजुर्ग को कोविड वार्ड से कैंसर वार्ड में शिफ्ट कर दिया है।

इंदिरेश अस्पताल में कराया था चेकअप

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ। विनय राय ने बताया कि बुजुर्ग दिल्ली जाने से पहले चेकअप के लिए अस्पताल आए थे। क्योंकि, वह कैंसर से पीडि़त थे। दिल्ली में उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर अस्पताल में उनके संपर्क में आए 23 वकर्स को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था। इनके सैंपल भी जांच के लिए लैब भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार होम क्वारंटाइन के लिए निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद ही ये वर्कर काम पर वापस लौटेंगे।