- देवदर्शन के मुद्दे के समाधान को लेकर होगी महापंचायत

- 10 जुलाई को साहिया में आयोजित की जाएगी महापंचायत

VIKASNAGAR: जौनसार बावर में मंदिरों में देवदर्शन और बंधुवा मजदूरी को लेकर आए दिन हो रहे विवादों के समाधान के लिए जौनसार बावर महासभा के संयोजन में क्0 जुलाई को साहिया में सर्वसमाज की महापंचायत बुलाई गयी है। इस महापंचायत में गैर जौनसारी लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई है।

गैर जौनसारी नहीं होंगे शामिल

जौनसार बावर महासभा के अध्यक्ष मुन्ना सिंह राणा ने बताया कि साहिया में क्0 जुलाई को होने वाली सर्वसमाज की महापंचायत से पहले वे स्वयं जौनसार बावर के आराध्य महासू देवता के मंदिर जाकर देव मालियों, देव राजगुरुओं, देव ठाणियों व सभी मंदिर समितियों के अध्यक्षों से जौनसार बावर के प्रत्येक मंदिर में देवदर्शन की अनुमति लेंगे। उन्होंने कहा कि सर्वसमाज की महापंचायत में जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों को बुलाया गया है। साथ ही गैर जौनसारी को महापंचायत में शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महापंचायत में प्रत्येक खतों व गांव के स्याणों, क्षेत्र के वर्तमान व पूर्व विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्षों, ब्लॉक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, प्रधानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवी, सांस्कृतिक संगठनों, छात्र युवा संगठनों को बुलाया जाएगा। बताया कि जिला प्रशासन व समस्त मीडिया को महापंचायत में आमंत्रित किया जाएगा।