DEHRADUN: समायोजन, नियमितीकरण, वेतन वृद्धि को लेकर आंदोलन कर रहे मनरेगा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद फिलहाल शांतिपूर्वक धरना देने का एलान किया है। कर्मचारियों का कहना है कि मांग पूरी होने तक विभिन्न जिलों के कर्मचारी दून में ही डटे रहेंगे।

सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

महात्मा गांधी नरेगा कर्मचारी संगठन की ओर से बीते मंगलवार को सचिवालय कूच किया गया था। इस दौरान प्रशासन ने सीएम से वार्ता का आश्वासन दिया था। जिसके तहत बुधवार को एसडीएम सदर गोपालराम बिनवाल व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुंदरमणी सेमवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएम तीरथ सिंह रावत से सीएम ऑफिस में वार्ता की। जिसमें सीएम ने कर्मचारियों से मामला संज्ञान होने की बात कही। कहा कि शीघ्र ही कर्मचारियों की मांग का निस्तारण किया जाएगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुंदरमणी सेमवाल ने कहा कि यदि नौ अप्रैल तक मंत्रीमंडल की बैठक में मनरेगा का मामला नहीं उठाया गया तो कर्मचारी आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे। वहीं कर्मचारियों ने एकता विहार स्थित धरनास्थल पर ख्ब्वें दिन भी धरना जारी रखा। रुद्रप्रयाग के ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल व रुद्रप्रयाग प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भंडारी ने कर्मचारियों को समर्थन दिया।