देहरादून,(ब्यूरो): स्पोट्स गतिविधियों से वंचित रहने वाले सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अब पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के पैंतरे भी सीख पाएंगे। उन्हें क्रिकेट से लेकर हॉकी, फुटबाल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन कोर्ट और हॉकी जैसे खेलों की सुविधा मिलेगी। सिटी के विकास में अहम भूमिका निभा रहा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने सरकारी स्कूलों में स्पोर्ट्स ग्राउंड के निर्माण की योजना बनाई है। इसके लिए एमडीडीए ने 47 इंटर कॉलेजों को चिन्हित किया है, लेकिन पहले फेज में 10 इंटर कॉलेजों में स्पोट्र्स ग्राउंड डेवलप किए जाएंगे, जिस पर साढ़े 3 करोड़ के करीब खर्च का अनुमान है। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि इससे जहां सरकारी स्कूलों के बच्चों का खेलों के प्रति उत्साह होगा वहीं उनके अंदर छिपी प्रतिभाएं भी निखरेंगी। कई बच्चे ग्राउंड के अभाव के बावजूद राज्य ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। सुविधाएं मिलने से इसमें कई गुना इजाफा होगा।

वीसी ने लिया इनीशिएटिव
सरकारी स्कूलों में बजट के अभाव में खेल गतिविधियों के लिए स्पोट्र्स ग्राउंड नहीं है। कई कॉलेजों में ग्राउंड होने के बावजूद खेल गतिविधियां नहीं होती है। इसका प्रमुख कारण धन की कमी है, लेकिन एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी ने सरकारी स्कूलों में स्पोर्ट्स सुविधाएं उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने इस योजना को इनीशिएटिव लेते हुए नई पहल शुरू की है। वह स्कूल एजुकेशन के डीजी भी हैं। वीसी के इस प्रयास से सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्पोट्र्स प्लेटफॉर्म मुहैया होगा।

इन खेलों की मिलेगी सुविधा
- बैडमिंटन कोर्ट
- फुटबॉल
- वॉलीबॉल
- क्रिकेट
- हॉकी
- इंडोर गेम
- ओपन जिम

हरी घास के साथ लाइट से चमकेगा ग्राउंड
उपाध्यक्ष एमडीडीए ने बताया कि कॉलेजों में स्कूल ग्राउंड में सभी सुविधाएं जुटाई जाएंगी। खाली जगह पर धूल उडऩे से बचाने के लिए ग्राउंड में अच्छी क्वालिटी की हरी सिंथेटिक घास बिछाई जाएगी। यहां चारों तरफ लाइटिंग की जाएगी। जिससे रात को भी खेल का लुत्फ उठाया जा सकेगा। खेल प्रेमी आराम से खेलों का आनंद ले सके, इसके लिए ग्राउंड में बैठने के लिए बैंच भी लगाई जाएंगी। वाटर रिचार्ज के लिए यहां रिचार्ज पिट भी स्थापित किए जाएंगे।

पहले फेज में 10 कॉलेज चिन्हित
1. जीजीआईसी राजपुर रोड
2. जीआईसी कौलागढ़
3. बनियावाला
4. मियांवाला
5. डोईवाला
6. सेलाकुई
7. रायपुर
8. सौड़ा सरौली
9. रानीपोखरी
10. हरबर्टपुर

ओपन जिम की भी मिलेगी सुविधा
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि सरकारी स्कूलों में स्पोट्र्स ग्राउंड डेवलप करने की योजना है। 10 स्कूलों का सर्वे पूरा कर लिया गया। इनकी डीपीआर की कार्रवाई चल रही है। दस स्कूलों में स्पोट्र्स ग्राउंड के निर्माण पर करीब तीन करोड़ खर्च होने का अनुमान है। जिन स्कूलों में ग्राउंड बड़ा मिलेगा वहां लगभग इंडोर गेम की सुविधा भी दी जाएगी। जीजीआईसी राजपुर रोड में बैडमिंटन कोर्ट भी बनाया जाएगा। इस योजना से स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

हजारों स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ
स्पोट्र्स कॉलेज रायपुर सिटी के एक कोने पर स्थित है। दूर होने के कारण इसका पूरे शहर को लाभ नहीं मिल पा रहा है। दूसरा परेड ग्राउंड में स्पोर्ट्स ग्राउंड है, यहां पर सीखने वालों का अधिक दबाव है, लेकिन यहां आस-पास के बच्चे ही आ पाते हैं या फिर जो बच्चे स्पोट़र्स की तैयारी कर रहे हैं वहीं आते हैं। दूर होने के कारण आम स्कूली बच्चा यहां भी नहीं पहुंच पाता। प्राइवेट स्कूलों में ग्राउंड है, लेकिन वहां बाहरी बच्चे नहीं खेल पाते हैं। ऐसे में एमडीडीए की ओर से शहर के अलग-अलग इलाकों में स्पोट्र्स ग्राउंड का निर्माण का छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा।

बाहरी युवा भी कर सकेंगे यूज
वीसी बंशीधर तिवारी ने बताया कि शहर के अलग-अलग एरियाज में इंटर कॉलेजों के ग्राउंड पर स्पोट्र्स गतिविधियां डेवलप होने का लाभ आस-पास के युवाओं को लाभ मिलेगा। स्पोट्र्स ग्राउंड के निर्माण के बाद इसका जिम्मा कॉलेज प्रबंधन कमेटी को सौंपा जाएगा। स्पोट्र्स ग्राउंड के मेंटेनेंस की योजना भी बनाई गई है। स्कूल आवर के बाद स्थानीय युवा भी कुछ शुल्क देकर स्पोट्र्स ग्राउंड को यूज कर सकेंगे। स्कूल कमेटी आवश्यकता अनुसार कोच रखेगी। शुल्क के तौर पर एकत्रित होने वाले पैसे से स्कूल कमेटी ग्राउंड का मेंटेनेंस कर सकेगी।

ये मिलेगी सुविधाएं
- एमडीडीए सिटी के 47 इंटर कॉलेजों में डेवलप करेगा स्पोट्र्स ग्राउंड
- पहले में 10 कॉलेजों को किया गया चिन्हित, डीपीआर की प्रक्रिया शुरू
- बैडमिंटन, क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी आदि खेलों की मिलेगी सुविधा
- दस स्पोर्ट़स ग्राउंड डेवलप करने में खर्च होंगे साढ़े तीन करोड़ के करीब
- स्कूल छात्र-छात्राओं के साथ ही आस-पास के युवाओं को मिलेगा लाभ
- बाहरी खिलाडिय़ों से आने वाले शुल्क से होगा ग्राउंड का मेंटेनेंस
- स्पोट्र्स ग्राउंड के निर्माण के लिए एजुकेशन डिपार्टमेंट से मिल गई एनओसी

सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्पोट्र्स की सुविधाएं नहीं मिलने से पिछड़ रहे हैं। एमडीडीए ने सरकारी स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्पोट्र्स ग्राउंड डेवलप करने का निर्णय लिया है। जल्द ही इनका निर्माण भी शुरू किया जाएगा।
बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष, एमडीडीए

dehradun@inext.co.in