देहरादून (ब्यूरो)। बंजारावाला और देहराखास के जिन इलाकों में सीवरेज लाइन डाली जा रही है, उनमें ड्रेनेज की पहले से ही कोई व्यवस्था नहीं है। पहले घरों का पानी आरसीसी सड़कों से होता हुआ किसी खाली प्लॉट में जमा हो जाता था, लेकिन इन दिनों सीवरेज लाइन के लिए सड़कें खोदे जाने के कारण पानी सड़कों पर ही जमा हो रहा है। इससे पहले से खोदी हुई सड़कों पर कीचड़ बनी हुई है और लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है।

यहां हुई लापरवाही
सीवरेज लाइन के लिए सर्वे के समय सबसे बड़ी लापरवाही की गई। उस समय इस बात का ध्यान नहीं रखा गया कि सड़कें खोदने के दौरान घरों से निकलने वाला पानी कहां जाएगा। इसका खामियाजा अब आम लोगों को ही नहीं, सीवर लाइन डालने वाली कार्यदायी संस्थाओं को उठाना पड़ रहा है। सड़कें दुरुस्त करने को लेकर हर रोज आम लोगों और एडीबी के अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच कहा-सुनी हो रही है। आम लोग सड़कें ठीक न किये जाने के कारण हो रही परेशानी के कारण नाराजगी जता रहे हैं तो कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को कहना है कि कीचड़ के कारण रोड ठीक करना संभव नहीं है।

कुछ राहत मिली
दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट में खबर छपने के बाद एडीबी में कुछ जगहों सड़कें दुरुस्त करने का प्रयास किया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। बंजारावाला की शिवपुरी क्षेत्र में एक जगह करीब दो महीने पहले सीवर लाइन डाली गई थी। तब से यहां कीचड़ बनी हुई है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद कीचड़ और ज्यादा हो गई। वाहनों के साथ ही पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। कई लोग फिसल गये। एडीबी के अधिकरियों ने रोड़ी और मिट्टी डालकर रोड दुरुस्त करने का प्रयास किया, लेकिन इससे समस्या पूरी तरह से हल नहीं हो पाई। हालांकि लोगों को इससे कुछ राहत जरूर मिली है।

लोगों का पक्ष
सड़कें खोदे जाने के कारण प्रभावित लोगों को कहना है कि बिना ड्रेनेज की व्यवस्था किये सड़कें खोद दी गई। कहा जा रहा है कि घरों से आने वाला पानी बंद करो, तभी रोड बन पाएंगी। लेकिन, घरों को पानी जाएगा कहां। पहले भी घरों से पानी आता रहा है। ड्रेनेज की व्यवस्था करना नगर निगम का काम है। घरों का पानी बंद करना संभव नहीं हो सकता। सड़कें खोदने से पहले नालियां बनानी चाहिए थी।

ठेकेदार का पक्ष
घरों से लगातार आ रहे पानी के कारण कई जगह समस्या हो रही है। जब तक पानी सूख नहीं जाता, तब तक सड़कें बनाना संभव नहीं है। लोगों को इस मामले में सहयोग करना चाहिए। कुछ दिन लोग घरों को पानी सड़क पर आने से रोक दें तो समस्या हल हो जाएगी।

हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि लोगों को परेशानी न हो। यदि कोई रोड बंद करनी पड़ती है तो ज्यादा से ज्यादा एक दिन ही बंद रहे। जहां तक सड़कों पर कीचड़ वाली बात है तो लोगों को भी यह बात समझनी चाहिए और सहयोग करना चाहिए।
जतिन सैनी, प्रोजेक्ट मैनेजर
एडीबी, बंजारावाला क्षेत्र