-सीएम बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे

>DEHRADUN: सीएम हरीश रावत ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन की रफ्तार थामकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में पहल शुरू की गई है। पहाड़ से पलायन रोकने को शिक्षा व स्वास्थ्य पर सरकार का ध्यान है। सरकार हर जनपद में नैनीसार मॉडल पर आवासीय विद्यालय बनाएगी।

लगेंगे चौलाई प्रोसेिसंग यूनिट

वे बुधवार को विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार के प्रयासों के अपेक्षित नतीजे फिलहाल नहीं मिल रहे। लेकिन इसके लिए सर्जिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। सुदूरवर्ती छोटे अस्पतालों को मोबाइल वैन के जरिए जोड़ने की कोशिशें हैं। छोटे अस्पतालों में दंत चिकित्सकों, आयुष डॉक्टर व फार्मासिस्टों की तैनाती की जा रही है। सीएम ने क्भ् हजार में एमबीबीएस की सुविधा वाली योजना को भी फिर से रिवाइज करने पर जोर दिया। कहा, कृषि व औद्यानिकी क्षेत्र में सरकार ने स्थानीय उत्पादों की मांग बढ़ाने की नई पहल की है। चौलाई, झंगोरे जैसे स्थानीय उत्पादों की मांग बढ़ने से ग्रामीण आर्थिकी मजबूत हो सकेगी। रिजल्ट भी उत्साहजनक हैं। मंडी परिषद को भी अब चौलाई की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के निर्देश दिए गए हैं।