- श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में नेशनल प्लास्टिक सर्जरी दिवस का आयोजन

>DEHRADUN: राष्ट्रीय प्लास्टिक सर्जरी दिवस के अवसर पर वेडनसडे को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट की ओर से अवेयरनेस कैंपेन का आयोजन किया गया। अवेयरनेस कैंपेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डॉक्टरों, मेडिकल स्टूडेंट्स व नर्सिंग स्टाफ ने पार्टिसिपेट किया। वीसी के जरिए रिसर्च स्टूडेंट्स ने स्पेशलिस्ट्स से प्लास्टिक सर्जरी की तमाम टेक्नोलॉजी से जड़े सवाल किए।

प्लास्टिक सर्जरी के बारे में बताया

राष्ट्रीय प्लास्टिक सर्जरी दिवस मौके पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम का इनॉग्रेशन श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के प्रिंसिपल डा। अनिकल कुमार मेहता, अस्पताल के एमएस डा। विनय राय व प्लास्टिक सर्जरी की विभागाध्यक्ष डॉ। किन्नरी ए व्यास रावत ने संयुक्त रूप से किया। डा। किन्नरी ए व्यास रावत ने प्लास्टिक सर्जरी के क्षेत्र में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। कहा, प्लास्टिक सर्जरी के बारे में काफी भ्रामक जानकारियां समाज में फैली हैं कि ये बेहद खर्चीला ट्रीटमेंट है। इसमें केवल फिल्मी सितारों व अमीर लोग ही पहुंच पाते हैं। डॉ। किन्नरी ने बताया इसमें कॉस्मैटिक सर्जरी के अलावा भी बहुत सारे प्रकार की शल्य चिकित्साएं की जाती हैं। इसी लिए इस दिन को मनाया जाता है। डा। रावत ने बताया कि आजकल दुर्घटना, जलने व जानवराें के हमले से खराब हुए चेहरों व शरीर के अन्य अंगों को फिर से बनाना प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से संभव है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में लंबे समय से यह ट्रीटमेंट किया जा रहा है।